Breaking News

उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा मामले में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के लिए एक और बड़ा झटका, नगर निगम ने अब्दुल के खिलाफ 2.44 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया

उत्तराखंड में 8 फरवरी को भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसी बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, हल्द्वानी नगर निगम ने हिंसा के बाद अब्दुल मलिक पर 2.44 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया है. अब्दुल मलिक को 15 फरवरी तक नुकासन की भरपाई का समय दिया गया है. नगर निगम की ओर से नोटिस में वसूली में जिन-जिन समानों और अन्य चीजों को नुकसान हुआ है उसका पूरा ब्यौरा भी दिया गया है.

हल्द्वानी हिंसा में पुलिस एक्शन मोड में दिखाी दे रही है, पुलिस ने एक दिन पहले ही महज 24 घंटे में 25 अरोपियों को गिरफ्तार किया था. सभी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल अभी भी फरार है. पुलिस अब्दुल को गिरफ्तार करने के लिए कई जिलों में मौजूद उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही अब्दुल को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

क्या है मामला

बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी के बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक का बगीचा में नगर निगम की टीम अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी. आरोपी मलिक ने यहां पर नामज पढ़ाने के लिए जगह बनाई थी और एक मजार भी मौजूद थी. भारी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम की टीम यहां पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान आस-पास के घरों के छत से उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ईंटें और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा यहीं नहीं रुकी बल्कि उपद्रवी पुलिस स्टेशन तक पहुंच गए और इस बीच कई पुलिस और मीडिया की गाड़ियों में आग लगा दी. कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन में पेट्रोल बम फेंककर आग लगाई. वहीं कुछ उपद्रवियों ने थाने के अंदर रखी सरकारी बंदूकों को भी चुरा लिया.

अब तक क्या हुआ

हल्द्वानी हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ कई गंभीर मामलों में केस दायर किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों से 7 तमंचे और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक हिंसा का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

About admin

admin

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *