नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक कार चलते समय ही आग का गोला बन गई। देखते ही देखते आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं और आसपास के यात्री रुककर इस घटना को देखने लगे। ये आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। गनीमत ये रही कि कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है। नोएडा के सेक्टर 76 के पास यू टर्न लेते समय कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चलती कार आग का गोला बन गई। आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग और पुलिस की टीम ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इस घटना में ड्राइवर समेत अन्य सवार लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
चलती कार में क्यों लग जाती है आग?
चलती कार में आग लगने की कई वजहें हो सकती हैं। ईंधन लीकेज, इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, इंजन ऑयल लीक, एग्जॉस्ट सिस्टम से आग, ब्रेक सिस्टम ओवरहीट, बैटरी या अल्टरनेटर की समस्या, CNG/LPG किट में लीकेज और दुर्घटना के बाद आग जैसी वजहों से ये घटनाएं होती हैं।
सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं उन गाड़ियों में होती हैं, जो पुरानी (10-15 साल से ज्यादा) होती हैं या जिनकी सर्विसिंग नियमित नहीं हुई होती है। इसके अलावा आफ्टरमार्केट CNG/LPG लगवाने की वजह से (खासकर घटिया किट) और
इलेक्ट्रिकल मॉडिफिकेशन (हॉर्न, लाइट, साउंड सिस्टम) की वजह से भी आग लगती है।
बचाव के लिए क्या करें?
अगर आप अपनी कार को आग लगने से बचाना चाहते हैं तो हर 6 महीने में इलेक्ट्रिकल और फ्यूल सिस्टम चेक करवाएं। अगर इंजन में तेल या कूलेंट की महक आए तो तुरंत बंद करें। कार में छोटा ABC टाइप फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें।
CNG/LPG किट की वैधता और लीक टेस्ट समय-समय पर करवाएं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि अगर धुआं या जलने की स्मेल आए तो तुरंत सुरक्षित जगह पर कार रोकें, इग्निशन ऑफ करें और बाहर निकलें।
RB News World Latest News