Breaking News

गुरुग्राम के भोंडसी में 7 साल के बच्चे यूहान की दर्दनाक मौत, 15 साल के नाबालिग किशोर ने तेज रफ्तार कार से उसे रौंदा

गुरुग्राम से हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें कार के रौंदने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी जैसे माहौल बन गया था. आरोपी की पहचान 15 साल के किशोर के तौर पर हुई है, जो कि एक संकरे रास्ते से तेज रफ्तार में गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, इस बीच उसने मासूम को रौंद दिया. इतनी ही वह कई मीटर तक उसे घसीटता भी रहा.

गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र में कृष्ण कुंज इलाके में शुक्रवार को 7 साल का यूहान घर के बाहर खेल रहा था. इस बीच 15 साल किशोर ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए उसे रौंद दिया. यूहान कार के बोनट के नीचे फंस गया. आरोपी कार को रोकने के बजाय करीब 20 मीटर तक उसे घसीटता रहा. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया. भीड़ ने पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यूहान अलीगढ़ के रहने वाले अश्विनी कुमार का बेटा था. अश्विनी बीते 15 सालों से कृष्ण कुंज में रह रहे हैं. उनका बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर करने का काम है. उन्होंने बताया कि बेटा घर के बाहर गली में खेल रहा था. इस बीच हाई स्पीड़ में आई मारुति सुजुकी एसएक्सफोर कार ने यूहान जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट में फंस गया.

20 मीटर तक घसीटा

कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद बच्चे की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई. बेटे के मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर काफी गुस्सा है. पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *