Breaking News

बेंगलुरु: केनरा मैराथन 2025 का तीसरा एडिशन कर्नाटक के बेंगलुरु में गर्मजोशी के साथ संपन्न हुआ, मैराथन का असली मकसद लोगों जागरुकता लाना है कि हेल्थ ही असली वेल्थ

बेंगलुरु: केनरा मैराथन 2025 का तीसरा एडिशन रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में गर्मजोशी के साथ संपन्न हुआ। केनरा बैंक की कोर मैनेजमेंट टीम ने इस मैराथन को श्री  स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई। केनरा बैंक के MD K सत्यनारायणा राजू ने कहा कि इस इवेंट का मकसद फिटनेस, सबको साथ लेकर चलने और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना है, और अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को इसमें शामिल करना है। इसमें अलग-अलग रेस कैटेगरी तय की गईं। आम तौर पर लोग वेल्थ क्रिएशन के लिए बैंक का रुख करते हैं। केनरा बैंक के MD और CEO ने कहा कि इस मैराथन का असली मकसद लोगों में इस बात को लेकर जागरुकता लाना है कि हेल्थ ही असली वेल्थ है।

10K रन सुबह तकीबन 6 बजे शुरू हुआ। 10K रन को पूर्व इंडियन क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लीड किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना मैराथन दौड़ने से ज्यादा आसान है।

राजस्थान के धावक धर्मेंद्र ने भी लगाई दौड़

राजस्थान के धावक धर्मेंद्र पूर्णिया ने 10K रन को सबसे पहले फिनिश किया। हालांकि, ये उनकी बेस्ट टाइमिंग नहीं थी लेकिन उन्हें इस बात की खुशी थी कि हार्ड ट्रेनिंग की बदौलत वे इस केनरा मैराथन 2025 में फर्स्ट आ पाए। 10 किलोमीटर की रेस के बाद 5K रन और 3K फन रन आयोजित किया गया।

केनरा मैराथन 2025 को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

केनरा बैंक के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर हरदीप सिंह अहलूवालिया ने कहा कि केनरा मैराथन 2025 का रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त था कि 4 दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन को बंद कर देना पड़ा। ये रेस्पॉन्स इस बात का संकेत है कि देश की IT राजधानी बेंगलुरु में लोग फिटनेस को भी अहमियत देते हैं और उसे अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनाकर चल रहे हैं। केनरा मैराथन का भी यही मकसद है कि लोग सेहतमंद रहें तभी वे खुशहाल रह सकते हैं।

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *