महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मालेगांव में नगर पंचायत के चुनाव प्रचार की आज शुरुआत की है। अजित पवार ने अपने भाषण के दौरान वोटर्स को धमकी भी दी है। इस पर विवाद गर्मा गया है। उद्धव ठाकरे शिवसेना और कांग्रेस ने अजित पवार को घेरा है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ‘आप मुझे मालेगांव नगर पंचायत में 18-18 उम्मीदवार (महायुति) जीताकर दीजिए, मैं आपसे किए सभी वादे और मांग पूरी करूंगा लेकिन अगर आपने कट मारा तो मैं भी कट मारूंगा। आपके पास वोट है तो मेरे पास फंड है। अब क्या करना है देख लीजिए।’
अजीत पवार के इस बयान पर उद्धव ठाकरे शिवसेना और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। विपक्षी दलों ने कहा कि अगर अजित पवार इस तरह से धमकी देते हैं तो चुनाव आयोग को उनके बयान को संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। सत्ता पक्ष के लोग दबाव तंत्र का उपयोग कर रहे हैं।
अपने बयान पर डटे रहे अजित पवार
विपक्ष के पलटवार के बाद अजीत पवार अपने बयान पर डटे रहे और समर्थन भी किया है। अजित पवार ने कहा, ‘चुनाव के वक्त नेता लोगों से वोट मांगते हुए वादा करते हैं। बिहार में भी हमने देखा है। मैंने किसी की धमकी नहीं दी है, बस कहा की हमें जिताएंगे तो फंड देंगे और विकास करेंगे।’
RB News World Latest News