Breaking News

कानपुर के यशोदा नगर के ओ-ब्लॉक में घर की इकलौती कमाई और इकलौता सहारा 17 साल का हृदय राय अपने ही कमरे में चादर का फंदा बनाकर प्रेम प्रसंग के चलते झूल गया

कानपुर के यशोदा नगर के ओ-ब्लॉक में उस वक्त चीखें गूंज उठीं, जब घर की इकलौती कमाई और इकलौता सहारा 17 साल का हृदय राय अपने ही कमरे में चादर का फंदा बनाकर झूल रहा था। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब सवा ग्यारह बजे की यह दिल दहला देने वाली घटना है। मां मंजू राय जब लाइट बंद करने कमरे में पहुंचीं तो बेटे का शव फंदे से लटकता देख उनके मुंह से सिर्फ एक चीख निकली और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं।

परिवार के अनुसार उनके पिता ने बताया कि उनके बेटे हृदय की मौत की असली वजह उसकी प्रेमिका का वह आखिरी फोन कॉल था, जिसमें उसने साफ-साफ कहा, ‘मुझे तुम अब पसंद नहीं हो, मुझे तुम्हारा दोस्त पसंद है। मरना है तो मर जाओ।’ हृदय ने जब रोते हुए कहा, ‘मैं मर जाऊंगा’, तो जवाब मिला  ‘तो मर ही जाओ।’ यह पूरी बातचीत हृदय के फोन में रिकॉर्ड हो गई।

एक साल पुराना था रिश्ता

मृतक हृदय के पिता नीरज राय ने बताया कि करीब एक साल पहले कन्नौज जिले में एक पारिवारिक समारोह में हृदय की मुलाकात वहां की एक लड़की से हुई थी। दोनों के बीच पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई, फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग गहरा गया। दोनों अक्सर मिलते भी थे। परिजनों का गंभीर आरोप है कि लड़की ने हृदय से लगातार पैसे लिए। महंगे गिफ्ट, रिचार्ज, बाहर घूमना खाना सब कुछ हृदय की जेब से होता था। लेकिन अचानक एक दिन लड़की ने रिश्ता तोड़ने का फैसला सुना दिया और हृदय के दोस्त के साथ अपनी नजदीकी की बात कही।

फांसी के वक्त भी आ रहा था प्रेमिका का कॉल

परिजनों ने बताया कि जब हृदय ने फंदा लगाया, उस वक्त भी उसका फोन लगातार बज रहा था और कॉल प्रेमिका की तरफ से ही आ रहा था। रिंगटोन की आवाज सुनकर ही मां कमरे की तरफ गई थीं। लाइट जलती देखकर दरवाजा खोला तो बेटे का शव लटकता मिला। चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी और दोनों बहनें वंशिका व नाभिका दौड़कर आईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हृदय का मोबाइल कब्जे में लिया गया। उसमें मिली ऑडियो क्लिप और इंस्टाग्राम चैट को अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार अबतक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है,  प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *