Job Alert: देशभर के युवाओं के लिए नवंबर के महीने में कई भर्तियां शुरू हुई हैं. इसमें 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए कई विभागों में नौकरी का मौका है. यानी की 10वीं पास अभ्यर्थी अपनी सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) और दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वहीं AIIMS नॉन फैकेल्टी पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन 4 दिसंबर तक किया जा सकता है.
आइए जॉब अलर्ट की इस कड़ी में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए IB, PSPCL और रेलवे में नौकरी पर विस्तार से बात करते हैं. इसके साथ ही AIIMS नॉन फैकेल्टी पदों पर आवेदन पर चर्चा करते हैं.
1. दक्षिण पूर्व रेलवे में 1785 पदों पर भर्ती
दक्षिण पूर्व रेलवे ने वर्कशॉप, सिग्नल एवं टेलीकॉम, ट्रैक मशीनों सहित कई विभागों में कुल 1785 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 10वीं में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं. साथ ही NCVT/SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है
कौन कर सकता है आवेदन?
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कार्यशालाओं, सिग्नल एवं टेलीकॉम, ट्रैक मशीनों सहित कई विभागों में कुल 1785 रिक्तियां निकाली हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित है. आयु में छूट भी दी गई है, एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष. भूतपूर्व सैनिकों को भी 10 वर्ष की विशेष छूट मिलेगी.
क्या है योग्यता?
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं. साथ ही NCVT/SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार rrcser.co.in पर जाएं, नोटिफिकेशन पढ़ें, विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अंत में शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें. आवेदन विंडो 17 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी.
कैसे होगा चयन?
अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा. प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जो 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी. यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी. आवेदन शुल्क केवल सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये है, जबकि महिलाओं सहित अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
2. PSPCL में भी 10वीं पास के लिए मौका
पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. PSPCL ने कुल 609 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें कई पद 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए हैं. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है.
16 दिसंबर तक करें आवेदन
पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) ने 609 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है. आवेदन PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है.
इन पदों पर भर्ती
पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) ने 609 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. आइए जानते हैं कि किस पद पर कितने अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है.
- असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट – 195
- इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 – 195
- असिस्टेंट लाइनमैन -129
- जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल -110
- असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 61
- लोअर डिवीजन क्लर्क (टाइपिस्ट)- 35
- जूनियर इंजीनियर / सिविल -15
- लोअर डिवीजन क्लर्क (अकाउंट्स)- 15
- डिवीजनल अकाउंटेंट -11
- टेलिफोन मैकेनिक -10
- जूनियर इंजीनियर / कम्युनिकेशन- 6
- असिस्टेंट मैनेजर/ आईटी- 3
- अकाउंट्स ऑफिसर -2
- लॉ ऑफिसर ग्रेड -2- 2
कौन कर सकता है आवेदन
पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) के इन पदों के लिए 18 से 37 साल की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो 10वीं पास के बाद IIT से लेकर बीई और बीटेक डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हैं. कुछ पदों के लिए 10वीं में पंजाबी विषय होना जरूरी है.
कैसे होगा चयन, कितना होगा वेतन
पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (PSPCL) के इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी. दो स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले स्तर की लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. दूसरे स्तर की परीक्षा को मेन एग्जाम है. मेन एग्जाम के नंबरों के आधार पर ही बनेगी.
सैलरी की बात करें तो अधिकांश पदों के लिए 18 से 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पद पर 47,600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
3. IB MTS भर्ती के लिए 22 नवंबर से शुरू हो रही आवेदन प्रकिया
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो रही है. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा
आईबी में MTS भर्ती: 10वीं पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. आवेदन 22 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार मंत्रालय गृह मामलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो मैट्रिक योग्यता के साथ केंद्रीय एजेंसी में नौकरी पाना चाहते हैं.
योग्यता क्या चाहिए?
इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में राहत मिलेगी. उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी.
फीस कितनी है?
सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 550 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऐसे में सामान्य व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 650 रुपये और आरक्षित वर्ग को 550 रुपये जमा करने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
- mha.gov.in पर जाएं.
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- To Register पर क्लिक कर नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद Already Registered में लॉगिन करें.
- सभी डिटेल भरकर फॉर्म सबमिट करें.
- अंत में फीस भुगतान कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
4. AIIMS CRE 4 में 1300 पदों पर भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (AIIMS CRE 4) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस परीक्षा के जरिए 1300 नॉन फैकेल्टी पदों पर भर्ती होनी है, जिन्हें देशभर में स्थापित एम्स में ग्रुप बी और सी श्रेणी के अधिकारियों के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है
क्या है योग्यता?
उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिन युवाओं का मेडिकल, टेक्निकल, प्रशासनिक या सपोर्ट स्टाफ से जुड़ा अनुभव और योग्यता है, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है. सीबीटी परीक्षा 22 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
AIIMS CRE 4 में निकले पद
AIIMS की इस संयुक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न अस्पतालों में बड़ी संख्या में नॉन-फैकल्टी पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें डाइटीशियन, वार्डन, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, एलडीसी, यूडीसी, जूनियर व सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), टेक्निकल असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फार्मासिस्ट, स्टोर कीपर, कैशियर, अकाउंट्स ऑफिसर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, कोडिंग क्लर्क, स्टेनो, प्राइवेट सेक्रेटरी, मेडिकल सोशल वेलफेयर, सिक्योरिटी व फायर ऑफिसर, एम्ब्रॉयोलॉजिस्ट, फायर टेक्निशियन, ड्राइवर, मल्टी-पर्पस वर्कर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, योगा इंस्ट्रक्टर, टेलर, मशीनिस्ट, फोटोग्राफर और अन्य कई तकनीकी व प्रशासनिक पद शामिल हैं.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर किए जा सकते हैं. जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 3000 रुपये तय की गई है, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 2400 रुपये जमा करने होंगे.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 400 अंकों का होगा और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे. प्रश्नपत्र में 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान से होंगे, जबकि 80 प्रश्न उम्मीदवार के संबंधित डोमेन से जुड़े रहेंगे.
क्या है चयन की प्रक्रिया?
क्वालिफाइंग मार्क्स सामान्य व EWS श्रेणी के लिए 40%, OBC के लिए 35% और SC/ST तथा PwBD उम्मीदवारों के लिए 30% निर्धारित किए गए हैं.
इस भर्ती के माध्यम से देश के सभी प्रमुख AIIMS—नई दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, कल्याणी, नागपुर, बठिंडा, गुवाहाटी सहित 22 से अधिक AIIMS और साथ ही ICMR, JIPMER, RIPANS समेत अन्य केंद्रीय संस्थानों में नियुक्ति की जाएगी.
RB News World Latest News