Breaking News

बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे, पटना में शपथ ग्रहण समारोह के चलते शहर की यातायात व्यवस्था को बदला गया, तीन बजे तक शहर के कई व्यस्तम मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा

बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. ये 10वीं बार है, जब नीतीश फिर से सत्ता के शीर्ष पर काबिज होंगे. पटना में शपथ ग्रहण समारोह के चलते गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था को बदला गया है. सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर के कई व्यस्तम मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. खासकर गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की एंट्री नहीं होगी. बंद मार्ग की जगह वैकल्पिक रास्तों को आप अपना सकते हैं. तो चलिए देखते हैं पटना पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी.

बंद मार्गों पर सिर्फ फायर ब्रिगेड एम्बुलेन्स, मरीजों के वाहन और शव वाहन जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के परिचालन और पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था बहाल की है. भट्टाचार्या रोड चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेगा. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर और रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

वहीं, बुद्धमार्ग से पूरब छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ और नवीन पुलिस केन्द्र गेट नं-1 से बैंक रोड आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन नहीं होगा. ठाकुरवाडी मोड/बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर और आईएमए हॉल/ होटल पनास/ट्विन टावर/मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. अशोक राजपथ में जामुन गली मोड़ से पश्चिम (करगिल चौक) की तरफ वाहन नहीं चलेंगे.

जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. किसी भी इमरजेंसी में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पिटल अथवा पीएमसीएच व अन्य नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचा जायेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे.

इमरजेंसी के लिए क्या व्यवस्था?

चिकित्सीय और आकस्मिकता से निपटने के लिए गांधी मैदान के हर बड़े गेट पर चिकित्सक स्टाफ, जीवन रक्षक दवाओं व एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. ताकि एम्बुलेंस पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं आईजीआईएमएस जा सके. गांधी मैदान क्षेत्र के आसपास अवस्थित निजी अस्पताल तारा हॉस्पिटल एवं रूबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.अशोक राजपथ पर 400 वाहन पार्क हो सकेंगे. कृष्णाघाट से पुराने अशोक राजपथ (डबल डेकर ब्रिज/ से कारगिल चौक) पर आमजनों के (2/4 व्हीलर) 400 वाहन लगेंगे.

जेपी गंगा पथ (दीघा गोलंबर से कंगन घाट तक) एक हजार वाहन, मौर्या लोक मल्टी लेवल पार्किंग में 96, वीरचंद पटेल पथ का सर्विस लेन पर 200 वाहन, बांस घाट वाला रोड पर 100 वाहन, मिलर हाई स्कूल में 250 वाहन, पटना कॉलेज/पटना सायंस कॉलेज परिसर में 200 वाहन लगेंगे.

आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग

डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा. नेहरू पथ से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा. एयरपोर्ट जाने एवं आने के लिए वैकल्पिक मार्ग यथा (राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़, फुलवारी खगौल मार्ग, अनीसाबाद मार्ग) का उपयोग करें. बारीपथ, नेहरू पथ पर निजी वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा. एयरपोर्ट जाने वाले यात्री जगदेव पथ का प्रयोग कर सकते हैं.

आमजनों का प्रवेश गांधी मैदान गेट नं-7,8,9 एवं 10 से होगा. पास धारक वीआईपी बुद्धमार्ग होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से गांधी मैदान गेट नं-4 से प्रवेश करेंगे. जेपी सेतु से आने वाली बसों की पार्किंग जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर एक फ्लैंक में की जाएगी.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *