आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान है। ये कुत्ते बड़ी संख्या में राह चलते मासूमों और स्थानीय लोगों को काट रहे हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो दिनों में कम से कम 40 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है, जिसमें से 35 हमले सिर्फ दो कुत्तों ने किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पटेरा में 25 मामले सामने आए
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक बडोनीया ने बताया कि पटेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार और शनिवार को कुत्ते के काटने के 25 मामले आए। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को जाहिर तौर पर एक ही कुत्ते ने निशाना बनाया था।
जिला अस्पताल में कराया गया इलाज
बटियागढ़ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीएम पंत ने कहा कि उनके इलाके में एक ही कुत्ते ने 10 लोगों को काटा। अधिकारियों ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों के काटने के बाद पांच और लोगों का दमोह के जिला अस्पताल में इलाज किया गया।
आवारा कुत्तों को लेकर हाई कोर्ट ने दिए हैं सख्त आदेश
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि उन्होंने जिले के अधिकारियों को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने एक दिन पहले शुक्रवार को, शैक्षणिक केंद्रों, अस्पतालों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों जैसे संस्थागत क्षेत्रों में कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं में ‘खतरनाक वृद्धि’ का संज्ञान लिया तथा प्राधिकारियों को ऐसे कुत्तों को निर्दिष्ट आश्रय स्थलों पर ले जाने का निर्देश दिया।
RB News World Latest News