Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting, Phase 1: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज गुरुवार को वोटिंग कराई जा रही है. इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जिसमें शेष 122 सीटों पर मतदान होगा. जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर को समाप्त हो गया था. इस बार बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) शामिल हैं. महागठबंधन गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दल – सीपीआई, सीपीआई-एमएल और सीपीआई (एम) शामिल हैं.
एनडीए को विपक्षी महागठबंधन से चुनौती मिल रही है. एनडीए ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, जबकि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. सत्तारूढ़ एनडीए राज्य में नीतीश कुमार के 20 साल के शासन और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 11 साल के शासन के दम पर फिर से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है. विपक्षी महागठबंधन सत्ता विरोधी लहर, कुशासन और रोज़गार के वादों के दम पर वोट मांग रहा है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भी चुनावी मैदान में हैं.
बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025, गुरुवार को है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाले महागठबंधन (MGB) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इसके अलावा प्रशांत किशोर द्वारा गठित जन सुराज (Jan Suraaj), तेज प्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जनशक्ति जनता दल (JJD), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), नगीना सांसद चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम- APS-K) और यूपी सरकार में काबीना मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी पार्टी (Apni Party) भी कुछ सीटों पर मैदान में है.
NDA की बात करें तो बीजेपी के साथ सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU), केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता वाली हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास- LJP-R) है. वहीं महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और लेफ्ट के दल साथ हैं.
पहले चरण में राज्य के 18 जिलों- पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली और समस्तीपुर की 121 विधानसभा क्षेत्रों पर 3 करोड़ से अधिक मतदाता, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इन 121 सीटों पर एक हजार 314 प्रत्याशी हैं जिसमें एक हजार 192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के मतदान में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता हिस्सा लेंगे. इसमें 3 लाख 22 हजार 77 दिव्यांग, 6 हजार 736 शतायु, और 9 लाख 6 हजार सरकारी सेवक मतदाता हैं.
पहले चरण में रघुनाथपुर, गोपालगंज, महुआ, राघोपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, बक्सर, दानापुर, मनेर, तारापुर, लखीसराय, मुंगेर और एकमा- ये वह 13 विधानसभा क्षेत्र हैं जिन पर सभी की नजर होगी.
6 नवंबर को मतदान में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, वीणा देवी, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मैथिली ठाकुर, रामकृपाल यादव, भाई वीरेंद्र समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत, ईवीएम में कैद होगी.
जिन सीटों पर 6 नवंबर 2025 को पहले चरण में मतदान होगा उसमें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (SC), मधेपुरा, सोनबर्षा (SC), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (SC), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सकरा (अनुसूचित जाति), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (SC), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (SC), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (SC), राघोपुर, महनार, पातेपुर (SC), कल्याणपुर (SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा ( SC), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (SC), अलौली (SC), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (SC), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC) शामिल है.
बिहारः वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बिहार में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
गोपालगंज में भी वोटिंग के शानदार तरीके से पोलिंग बूथ तैयार किया गया है.

लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालेंः नितिन नबीन
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन ने वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा, “मैं तो यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान. हमारा मानना है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए.”
वैशाली की कर्णपुरा में वोट करेंगे नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले की कर्णपुरा मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.
पहले चरण की खास बातें

बिहार में पहले चरण के चुनाव से जुड़ी खास बातें
याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपानः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी वोटर्स से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.”
बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग शुरू
बिहार में पहले चरण के तहत 121 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर बड़ी संख्या में वोटर्स मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं.
शुभ मतदान दिवसः ECI
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, बिहार है तैयार. मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं का स्वागत.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज होने वाले वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ वोटर्स 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा- युवा साथियों को विशेष बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए सुबह के सात बजते ही मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है. आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता इस चरण में चुनावी मैदान में हैं.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं… आज वह दिन है जब आप नेताओं की ‘धुलाई’ कर सकते हैं, क्योंकि ‘जंगलराज’ वालों को हर 5 साल में ‘धुलाई’ चाहिए होती है…”
यह तस्वीर बिहार के सहरसा जिले की है. सहरसा विधानसभा के सहरसा बस्ती उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 259, 262, 264 पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का मतदान स्थल पर आगमन कार्यक्रम
रवि शंकर प्रसाद (सांसद, पटना)
PWC, पटना
सुबह- 10:30 बजे
नितिन नवीन (मंत्री, बिहार सरकार)
मिलर हाई स्कूल
भीकू भाई दलसानिया (संगठन महामंत्री, बिहार भाजपा)
मिलर हाई स्कूल
प्रातः 07:00 बजे
संजीव चौरसिया (विधायक, दीघा)
नलिनकुंज भवन, खाजपुरा
रितुराज सिन्हा (राष्ट्रीय सचिव, भाजपा)
लोयला हाई स्कूल
प्रातः 09:00 बजे
नंद किशोर यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)
इनफन्ट जीसस स्कूल
प्रातः 11:00 बजे
पद्मभूषण डॉ. सी.पी. ठाकुर (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण, डाक बंगला रोड, पटना
विवेक ठाकुर (सांसद, नवादा)
बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण, डाक बंगला रोड, पटना
राम कृपाल यादव, भाजपा प्रत्याशी, 186 दानापुर
बूथ संख्या 157, जीसस मैरी कॉन्वेंट, जमाल रोड, पटना
समय:- सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच
पटना के बूथ संख्या 378 की तस्वीर देखें
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर हर बूथ पर तैयारी पूरी हो गई है. कुछ देर में मतदान भी शुरू हो जाएगा. वीडियो बालक माध्यमिक विद्यालय, अदालतगंज, बूथ संख्या 378 पूलिंग स्टेशन का है.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां की जा रही हैं. यह वीडियो वैशाली के महुआ के एक मतदान केंद्र का है. वैशाली जिले में आठ सीटें हैं जहां आज पहले चरण में मतदान होना है.
बिहार के लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की यह तस्वीर है. यहां मॉक-पोलिंग की जा रही है. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान होगा. वीडियो दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, बूथ संख्या 223, 224, 225 और 232 से है.
RB News World Latest News