Breaking News

गोरखपुर में एक युवती ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म की कोशिश और पिस्तौल से धमकाने का गंभीर आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वाराणसी की रहने वाली 25 साल की युवती ने जिले के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि आरोपी उसके रिश्ते में दूर के नाना लगते हैं और उन्होंने उसे डीएलएड कोर्स में दाखिला दिलाने का वादा किया था. इसी सिलसिले में वह परीक्षा देने के लिए 25 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंची थी. पीड़िता के मुताबिक वह अपने देवर और देवरानी के साथ तारामंडल क्षेत्र के एक होटल में ठहरी थी. आरोपी ने होटल बदलवाकर उसे गोलघर इलाके के एक अन्य होटल में रुकवा दिया. युवती का आरोप है कि 28 अक्टूबर की रात आरोपी खुद उसके कमरे में आ गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. जब उसे अनहोनी का शक हुआ तो उसने तुरंत अपने देवर को मैसेज भेजा.

आरोपी ने की रेप की कोशिश

युवती ने बताया कि आरोपी ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और जब उसने विरोध किया तो उसने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. आरोपी ने धमकी दी कि जैसा कहा जा रहा है वैसा नहीं किया तो गोली मार देगा. इसी दौरान देवर और देवरानी वहां पहुंच गए और दरवाजा खटखटाने लगे. मौका पाकर युवती ने दरवाजा खोला तो आरोपी मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना 27 से 28 अक्टूबर के बीच की बताई जा रही है. पीड़िता ने 3 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह मामला सार्वजनिक किया.

युवती वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसका पति गोरखपुर के गोलघर इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रहता है. आरोपी वही रिश्तेदार है. जो एक कॉलेज का प्रबंधक भी बताया जा रहा है.

शादी समारोह में हुई थी मुलाकात

पीड़िता के अनुसार आरोपी से उसकी पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. जहां उसने उसे गोरखपुर के अपने कॉलेज में डीएलएड कोर्स में दाखिला दिलाने और बाद में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था. दूसरी ओर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवारिक विवाद चल रहा है और इसी कारण उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले भी उन पर लगे आरोप पुलिस जांच में गलत पाए गए थे. इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस जांच जारी है. अब तक के साक्ष्यों में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *