Breaking News

मथुरा में एक युवक ने अपने पिता के सीने में गोली मार हत्या के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार दी, दोनों की मौत

मथुराः मथुरा में पिता और पुत्र के बीच हुए विवाद ने खौफनाम रूप ले लिया। झगड़े के दौरान चली गोली से पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोरा नगर कॉलोनी का है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता के सीने में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, जहां प्रतिष्ठित बीड़ी व्यापारी सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनके बेटे नरेश अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे नरेश ने गुस्से में पिस्टल उठा ली। बताया जा रहा है कि उसी पिस्टल से गोली चली। गोली पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के सीने में जा लगी।

पिता को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली

पिता को खून से लथपथ गिरते देख नरेश खुद को संभाल नहीं पाया और उसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया। जब लोग घर के अंदर पहुंचे तो पिता और पुत्र दोनों खून से लथपथ पड़े मिले। परिजनों ने तुरंत दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सूचना मिलते ही कोतवाली वृंदावन पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि झगड़े की असल वजह क्या थी। क्या पारिवारिक विवाद था या किसी कारोबारी लेन-देन को लेकर तनाव था। यह परिवार बहुत ही प्रतिष्ठित है। दिनेश बीड़ी वाले के नाम से इनका व्यवसाय मशहूर है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि गोली चलने की असली वजह क्या थी। फिलहाल दोनों के निधन से परिवार और व्यापारिक जगत में मातम पसरा हुआ है।

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *