Breaking News

बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान सारण में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जनसभा में एक CRPF जवान बेहोश होकर गिर गया, RJD ने निशाना साध सवाल उठाया कि क्या ऐसे नेता आपकी परवाह करेंगे जो…

बिहार विधानसभा चुनावों का प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक दिन में कई-कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इन सभाओं के जरिए ही अपने पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं. इन्हीं सब के बीच बीते दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सारण में जनसभा करने पहुंचे थे. मंच पर बैठे चौधरी के सामने ही सीआरपीएफ जवान बेहोश होकर गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इसको लेकर सम्राट चौधरी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सम्राट चौधरी मंच के बीचों-बीच बैठे हुए थे. मंच संचालन चल रहा था. इसी दौरान पाइप के सहारे खड़ा सीआरपीएफ जवान गिर गया. लोग आनन-फानन में जवान के पास पहुंचे. हालांकि सम्राट चौधरी अपनी जगह से उठे और फिर तुरंत ही बैठ गए. उन्होंने जवान का न तो हालचाल लिया और न ही उसके बारे में कोई जानकारी ली. यही वजह है कि उनपर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

आरजेडी ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

मंच से गिरे जवान का वीडियो आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर किया है. इसके जरिए सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है. आरजेडी ने लिखा कि जब सिपाही सामने बेहोश होकर गिरा तो सम्राट चौधरी अपनी जगह से उठे और फिर दोबारा बैठ गए! सुरक्षा कर्मी का हालचाल पूछने तक की तकलीफ नहीं की, प्राथमिक उपचार करवाना भी जरूरी नहीं समझा!

आगे लिखा कि जो अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की भी परवाह नहीं करता हो, इंसान को इंसान नहीं समझता हो वह आपका जीवन क्या संवारेगा? क्या आपको ऐसा राजनेता/जनप्रतिनिधि चाहिए?

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सम्राट चौधरी की इस सभा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग सम्राट चौधरी पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि इस मामले पर अब तक सम्राट चौधरी की तरफ से कुछ भी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि यह सभा सारण में आयोजित की गई थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्लर्क को हनीट्रैप में फंसाकर करीब 92 लाख रुपये की ठगी कर ली

उत्तर प्रदेश के कानपुर में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाते हुए स्टेट बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *