पंचकूलाः पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत की जांच SIT ने शुरू कर दी है। SIT हेड, ACP विक्रम नेहरा ने बताया कि कल मुस्तफा घर की सिक्योरिटी में तैनात नौ पुलिसवालों से पूछताछ हुई। इसके अलावा, हम उनके सभी हाउस हेल्प से भी पूछताछ करेंगे। घर की तलाशी पूरी हो गई है। अब हमें मृतक का फोन और लैपटॉप भी मिल गया है। इसमें कोई शक नहीं था कि बेटे और पिता के बीच टेंशन थी। एसीपी ने बताया कि जो बात सामने आ रही है वह यह है कि अकील के अपने परिवार के साथ आइडियोलॉजिकल डिसएग्रीमेंट थे। उसने वायरल वीडियो में भी इसका जिक्र किया था। हमारी पहली प्रायोरिटी अब मौत की वजह का पता लगाना है। हमने अभी तक परिवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है
अकील अख्तर की डायरी एसआईटी के पास
इससे पहले SIT हेड, ACP विक्रम नेहरा ने शुक्रवार को कहा था कि अकील अख्तर डायरी की जांच की जा रही है। डायरी हाल ही में अकील के परिवार ने सौंपी थी। नेहरा ने कहा, “हमने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। डायरी में कुछ बातें लिखी हैं और हम उनकी जांच कर रहे हैं… डायरी में जो लिखा है, वह लगभग वही है जो उसने वायरल वीडियो में कहा था।
ऑफिसर ने आगे कहा कि “कई नोट्स अलग-अलग तारीखों पर लिखे गए हैं और मौके पर मिली कुछ चीजें पहली नजर में ड्रग्स से जुड़ी लगती हैं। इन चीजों को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है।
घर पर मृत मिला था अकील
बता दें कि पंजाब के पूर्व DGP (ह्यूमन राइट्स) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे 35 साल के अकील अगस्त में अपने पंचकूला वाले घर पर मरे हुए पाए गए थे। उनके परिवार ने दावा किया था कि यह ड्रग ओवरडोज़ था, लेकिन उनके पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी की शिकायत में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया और अकील द्वारा अपनी मौत से कुछ दिन पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो का हवाला दिया गया।
16 मिनट के वीडियो में अकील ने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसकी मां और बहन उसे मारने या झूठा फंसाने की साज़िश का हिस्सा थीं। बाद में पुलिस को यह वीडियो मिला, जिसके बाद मुस्तफा, सुल्ताना, उनकी बेटी और बहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई।
RB News World Latest News