Breaking News

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन कॉलोनी में एक फ्लैट में फ्रीज में आग लगने के कारण 6 साल की मासूम बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक कॉलोनी के फ्लैट से हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये परिवार दो दिन पहले ही फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. हादसे के मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे यह हादसा वजीराबाद-गाजियाबाद रोड स्थित तुलसी निकेतन कॉलोनी के एक अपार्टमेंट हुआ. घर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. टीमें जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था. तुरंत फायर बिग्रेड की टीम कमरे में दाखिल हुई और देखा कि कमरा पूरी तरह से धुंए से भरा हुआ था.

6 साल की बच्ची की मौत

फ्रीज में आग लगी हुई थी. वह धू-धू कर जल रहा था. आग पर काबू पाने के बाद तलाशी के दौरान एक बच्ची और उसकी मां फायर टीम को फर्श पर बेहोश पड़ी मिली. तुरंत दोनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने जाचं के बाद छह साल की साइना को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां परवीन उर्फ पिंकी की गंभीर हालात को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया.

फ्लैट में नहीं थी लाइट

महिला का पति मोहम्मद जाकिर ऑटो-रिक्शा चालक है. वह शुक्रवार रात काम के लिए दिल्ली जाते समय फ्लैट को बाहर से लॉक कर गया था. ये परिवार घटना से दो दिन पहले ही फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. जांच में सामने आया है कि मकान मालिक के द्वारा बिजली का बिल नहीं भरने के कारण फ्लैट की लाइट कटी हुई थी. इस कारण शार्ट सर्किट से आग करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. फिलहाल हादसे के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस FSL टीम के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *