Breaking News

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से उतर रही एक महिला का भीड़ की वजह से संतुलन बिगड़ने और सीढ़ियों पर गिरने से 7 से 8 यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से उतर रही एक महिला का भीड़ की वजह से संतुलन बिगड़ने और सीढ़ियों पर गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इसमें 7 से 8 यात्री घायल हो गए. घायलों का बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दरअसल बर्द्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक महिला अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई. महिला के गिरने की वजह से फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्री भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. हालांकि प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें संभाला. घायलों में चार महिलाएं और चार पुरुष हैं.

 रेलवे ने भगदड़ से किया इनकार

रेलवे के डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे. घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. साथ ही रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी और भीड़ सामान्य थी. इसके अलावा, कोई हताहत नहीं हुआ. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

कब हुई घटना?

सूत्रों के अनुसार, हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस शाम करीब 5:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर आ रही थी. उस समय प्लेटफार्म नंबर 4 के हावड़ा मेन लाइन पर एक लोकल ट्रेन खड़ी थी. एक तरफ यात्री एक्सप्रेस से उतरकर ओवरब्रिज से स्टेशन से बाहर जा रहे थे. दूसरी तरफ यात्री हावड़ा लोकल पकड़ने के लिए उस ओवरब्रिज से प्लेटफार्म पर जा रहे थे.

घायलों का उचित इलाज कराएगा रेलवे

हावड़ा के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विशाल कपूर ने बताया, शाम करीब 5.30 बजे एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से नीचे उतर रही थी. उसने अपना संतुलन खो दिया और महिला के गिरने के बाद फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्री भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे घायलों को हरसंभव सहायता दे रहा है. घायलों को रेलवे की ओर से मुआवजा दिया जाएगा और फ्री में इलाज कराया जाएगा. अगर बड़े अस्पताल में भी इलाज कराने की जरूरत पड़ी तो रेलवे पीछे नहीं हटेगा. डीआरएम ने बताया- सभी घायल खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज जारी है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *