मध्य प्रदेश के इंदौर से करवाचौथ के दिन एक दुखद घटना सामने आई. यहां रहने वाली नवविवाहिता ने करवाचौथ से एक दिन पहले गुरुवार शाम को अपने 6 महीने के मासूम बेटे को गोद में बैठा कर खुद पर एसिड उड़ेल लिया. घटना के वक्त मां-बेटा घर पर अकेले थे. एसिड डालने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और जब परिजन ने उन्हें देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गुरूवार रात को बच्चे की और शुक्रवार की सुबह मां की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यहां कैलाश पटेल अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी 23 साल की पत्नी सुमन ने अपने 6 महीने के बेटे प्रथम पर भी तेजाब डाल दिया था. परिजनों के अनुसार, विवाह को तीन साल हुए थे. सुमन अधिकतर समय घर पर ही रहती थी. घटना के बाद से परिवार और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है.
पति गया फैक्ट्री में काम करने
शुरुआती जांच में पता चला घटना के वक्त सुमन घर के पीछे बने कमरे में अकेली थी. पति कैलाश रोज की तरह फैक्ट्री में काम पर गया था. वहीं, सास-ससुर किसी रिश्तेदार के घर गए थे. करीब 3 घंटे बाद परिवार लौटा तो सुमन ने दरवाजा नहीं खोला. परिवार को पहले लगा कि वह बच्चे के साथ सो रही होगी. बार-बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब दरवाजा तोड़ा गया.
मां-बेटा बुरी तरह झुलसे हुए थे
अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए. महिला और बच्चा बुरी तरह झुलसे हुए थे. सुसाइड के पीछे पारिवारिक कलह को संभावित कारण माना जा रहा है. राऊ पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सुमन के मायके वालों से भी पूछताछ की जाएगी.
RB News World Latest News