Breaking News

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता जवान का शव बरामद… सेना दूसरे लापता जवान की तलाश में जुटी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीते दिनों दो जवान लापता हुए थे. इनको खोजने के लिए सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इनमे से एक जवान का शव अनंतनाग जिले के कोकरनाग के घने जंगलों में मिला है. इसके साथ ही दूसरे जवान की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में जवान की मौत का कारण हाइपोथर्मिया बताया जा रहा है. इन जवानों की तलाश सेना पिछले 5 दिनों से कर रही है.

दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों में एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान दो जवान लापता हुए थे. मृतक जवान की पहचान अभी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि जवान के पास से सर्विस वेपन के साथ अन्य जरूरी सामान मिले हैं, जो सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन का हिस्सा था.

मौसम के कारण हुई जवान की मौत?

पैराट्रूपर का शव कोकरनाग के गडोले के घने जंगलों में मिला है. सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सैनिक की मौत हाइपोथर्मिया से हुई होगी, क्योंकि भारी बर्फबारी के बाद जंगल का तापमान गिर गया था. ऐसा माना जा रहा है कि अचानक मौसम परिवर्तन के कारण ही जवान की मौत हुई है. फिलहाल सेना की कई टीमें मिलकर दूसरे जवान की तलाश कर रही हैं. हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से तलाश तेज की जा रही है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान टूट गया था संपर्क

जवान की मौत से पहले गडोले के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई है. उन्हीं का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान जवानों का संपर्क टूट गया था. इससे पहले यहां 2023 में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोनचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल जंगलों में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले जैश और लश्कर के आतंकवादियों ने भी इन जंगलों में अपना अड्डा बना लिया था.

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी मौसम का फायदा उठाने की कोशिश में थे. हालांकि सेना ने घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *