Breaking News

बिहार: विधानसभा चुनाव के चलते भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक आज पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी

बिहार विधानसभा चुनाव के चलते भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक शनिवार को आयोजित की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार यह बैठक पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग का पूर्ण दल पटना पहुंचा है। बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनोद सिंह गुंजियाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और  निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी का पटना पहुंचने पर स्वागत किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम अगले दो दिनों तक बिहार में चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी। इसके बाद वापस लौटकर चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।

प्रत्येक दल से 3 प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

पत्र के मुताबिक, बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे और इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक दल से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी।

राजनीतिक दलों से लिए जाएंगे सुझाव

पत्र में बताया गया है कि बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। आयोग राजनीतिक दलों से सुझाव भी लेगा। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें।

बैठक में ये पार्टियां रहेंगी मौजूद

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और सीपीआई (ML) लिबरेशन जैसे दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।

चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU और NDA की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है। कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेता भी बिहार में अपनी पार्टी नेताओं के संग बैठकें कर रहे हैं।

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *