Breaking News

बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान के समर्थन में उतरी भीड़ ने पत्थरबाजी की, पत्थरबाजी श्यामगंज बाजार में पुल के नीचे दुकान पर हुई, पत्थरबाजी में तीन लोगों को चोटें आई

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. ज्ञानवापी को लेकर तौकीर रजा ने शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था. जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा ने मस्जिद से लोगों को संबोधित किया और फिर गिरफ्तारी देने के लिए इस्लामिया ग्राउंड की तरफ निकल पड़े. इस दौरान रास्ते में पुलिस-प्रशासन ने तौकीर रजा को समझा-बुझाकर समर्थकों सहित वापस भेजा. पुलिस-प्रशासन के आश्वसान पर तौकीर रजा अपने समर्थकों संग वापस हो गए. हालांकि लौटत समय कुछ अराजकतत्वों और समर्थकों के बीच वाद-विवाद हो गया.

ये वाद-विवाद बारादरी थाना क्षेत्र श्यामतगंज बाजार में हुआ. हालात इतने बिगड़ गए कि श्यामतगंज बाजार में पुल के नीचे एक दुकान पर पत्थरबाजी कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. पत्थरबाजी में तौकीर रजा के 3 समर्थक घायल हो गए. सूचना मिनले पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को कंट्रोल में किया. साथ ही तीनों समर्थकों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. खुद SSP सुशील चंद्रभान घुले ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

SSP सुशील चंद्रभान घुले ने हालात की दी जानकारी

बरेली SSP सुशील चंद्रभान घुले ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा का सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया था. कार्यक्रम के बाद उनके समर्थन लौट रहे थे. तभी रास्ते में कुछ अराजकतत्वों से 3 लड़कों से विवाद हो गया. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. विवाद में तीनों लड़कों को चोटें आई हैं. उनका मेडिकल कराया जा रहा है.

तौकीर रजा का ‘जेल भरो आंदोलन’

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर उनके संगठन इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से पर्चे बांटे गए थे. इन पर्चों में संदेश दिया गया था कि हमें ज्ञानवापी समेत अपनी मस्जिदों, मदरसों, मजारों और मुसलमानों को लिंचिंग से बचाना है. तकीर रजा ने संदेश दिया था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग इस्लामिया ग्राउंड पर इकठ्ठे हों और गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करें.

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर उनके संगठन इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से पर्चे बांटे गए थे. इन पर्चों में संदेश दिया गया था कि हमें ज्ञानवापी समेत अपनी मस्जिदों, मदरसों, मजारों और मुसलमानों को लिंचिंग से बचाना है. तकीर रजा ने संदेश दिया था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग इस्लामिया ग्राउंड पर इकठ्ठे हों और गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करें.

अगर वो दंगा चाहते हैं तो हम तैयार हैं- तौकीर रजा

आला हजरत मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद मौलान तौकीर रजा ने मस्जिद की छत पर चढ़कर खूब जहर उगला. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और RSS हुकूमत की शह पर बेईमानी कर रहे हैं. देश की हुकूमत को हमारा साथ देना चाहिए. अगर वो दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगे. इसको सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हल्द्वानी में जो हिंसा हुई है, उसके लिए वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिम्मेदार हैं. पुलिस-प्रशासन के लोग हिंदुत्व की राह पर चल पड़े हैं. हुकूमत मुझे कितना भी सता ले, लेकिन मैं झुकने वाला नहीं हूं. हम पूरे देश में ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाएंगे. तौकीर रजा ने कहा कि ज्ञानवापी लेना है ले लो, मथुरा लेना है ले लो. लेकिन सच तो यह है कि आप लोगों को किसी मंदिर में आस्था नहीं है. अगर ऐसा है तो कैलाश मानसरोवर आजाद करवाओ.

About admin

admin

Check Also

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की सहूलियतों के लिए केजीएमयू प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *