भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की। भारत के लिए सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत ने इसके साथ ही सुपर चार चरण के लिए दावा मजबूत कर लिया है।
अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेली तूफानी पारी
128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर शाहीन अफरीदी को बैकफुट पर धकेल दिया। शुभमन गिल ने 7 गेंदों पर दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में अभिषेक ने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं तिलक वर्मा 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स लगाए। अंत में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे। सूर्या ने 37 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं दुबे ने 7 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाए। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो वहां तीनों विकेट सैम अयूब ने लिए। उन्होंने अपने चार ओवर में 35 रन खर्च किए।
पाकिस्तान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रनों की उम्मीद लेकर उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिकी. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कुलदीप ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 33 जबकि साहिबजादा फरहान ने 40 रन की पारी खेली.
127 पर सिमटी थी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम बोर्ड पर महज 127 रन टांगने में कामयाब रही थी. सैम अयूब और सलमान अली आगा जैसे बड़े नाम फुस्स साबित हुए. शाहीन अफरीदी ने टीम की लाज बचाई, उन्होंने अंत में 4 छक्कों के दम पर 33 रन ठोके और टीम के स्कोर को 127 तक पहुंचाया. 128 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव के सख्त तेवर
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा टॉस के लिए आए, तब सूर्यकुमार ने सलमान से न तो हाथ मिलाया और न ही उनकी तरफ देखा. किसी भी मैच में टॉस से पहले आमतौर पर दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान को सख्त तेवर दिखाए और एक साथ पूरे पाकिस्तान को भारत की साफ संदेश दिया कि दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई संबंध नहीं है.
कुलदीप बन सकते हैं रिकॉर्डधारी
कुलदीप यादव महज 2 मैच में ही 7 विकेट झटक चुके हैं. टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 7 मैच में इस टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके हैं. कुलदीप की यही प्रचंड फॉर्म जारी रही तो वह जल्द ही इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे. कुलदीप यादव को भुवी की बराबरी करने के लिए महज 6 विकेट की दरकार होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
RB News World Latest News