Breaking News

‘लाल सलाम’ के रिलीज होते ही रजनीकांत छा गए, लोगों को रजनीकांत का अंदाज खूब पसंद आ रहा, फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

9 फरवरी को सिनेमाघरों में ‘लाल सलाम’ नाम की फिल्म रिलीज हुई है. ये तमिल भाषा की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. इस पिक्चर में विष्णु विशाल, विक्रांत जैसे सितारे नजर आए हैं. हालांकि, इससे ज्यादा चर्चा रजनीकांत के रोल की हो रही है. वो इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं. बताया जा रहा है कि पिक्चर में उनका रोल लगभग 30 मिनट का है. वहीं अपने इसी किरदार के जरिए वो लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छा गए हैं.

रिलीज होते ही ये फिल्म चर्चा में आ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. लोग फिल्म को देखने के बाद X (पहले ट्विटर) पर इस फिल्म से जुड़ी बातें लिख रहे हैं और इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. साथ ही रजनीकांत की एंट्री सीन के भी कई वीडियो छाए हुए हैं.

लोगों के कैसी लगी ‘लाल सलाम’?

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की एंट्री सीन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें थलाइवा धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी एंट्री काफी शानदार लग रही है, जिसपर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अनपेक्स्टेड थलाइवर थलाइवर एंट्री.” यूजर ने इमोजी के जरिए उनके किरदार को फायर बताया.

 

एक और यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “मजबूत मैसेज के साथ एक अच्छी कहानी. आपने बहुत ही अच्छा किया है ऐश्वर्या बहन.” विष्णु विशाल, और रजनीकांत को सलाम. थलाइवा हर एक सीन ऐसा था कि उसके बारे में स्पीचलेस हूं. ‘लाल सलाम’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं.”

 

 

इस फिल्म में रजनीकांत के कैमियो रोल को लोग कमल हासन से जोड़ते हुए मजबूत बता रहे हैं. दरअसल, ‘विक्रम’ नाम की फिल्म में कमल हासन का कैमियो था और ‘लला सलाम’ में रजनीकांत का है. दोनों कैमियो को लोग हालिया समय का सबसे मजबूत कैमियो बता रहे हैं.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *