स्कूल पेयरिंग:-राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यालयों को आपस में जोड़ा जा रहा है, ताकि संसाधनों का साझा उपयोग हो सके, शिक्षण गुणवत्ता में सुधार और बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।
पेयरिंग के प्रमुख लाभ
- प्री-प्राइमरी से उच्च प्राथमिक तक निर्वाध शिक्षा
- विद्यालय के संसाधनों का बेहतर उपयोग
- छात्र-अध्यापक अनुपात बेहतर होगा
- ग्रेड लर्निंग एवं पियर लर्निंग से छात्र नामांकन में वृद्धि
- सामूहिक सोल, भाषण, नाटक, क्चिज आदि प्रतिस्पर्धाएं
- डिजिटल और 21वीं सदी अनुकूल कौशलों का विकास
- प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, खेल मैदान, कम्प्यूटर लैब जैसी सुविधाएं
गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और आनंददायक शिक्षा की दिशा में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियाँ
- ऑपरेशन कायाकल्प
- विद्यालयों में 19 मानकों पर संतृप्तीकरण
- डी. बी. टी.
- यूनीफार्म, बैग, स्टेशनरी के लिए ₹1200/छात्र
- निपुण विद्यालय
- 48,061 विद्यालय निपुण घोषित
- ASER/NAS की रिपोर्ट
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि,
- उत्तर प्रदेश टॉप-10 में सम्मिलित
- ट्रेनिंग
- शिक्षकों की क्षमता में निरंतर संवर्द्धन
अन्य राज्यों में विद्यालयों की संविलियन संबंधी पहल राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और असम
यहां क्या पड़ा प्रभाव? बच्चों के नामांकन में वृद्धि शिक्षकों की बेहतर तैनाती कार्यों की उपस्थित में सुपार
भविष्य की तैयारी
- मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक)
- ₹1.42 करोड़ से स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, डायनिंग हॉल, सीसीटीवी, ओपन जिम
- मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय
- (प्री-राइमरी से कक्षा 12 तक)
- ₹30 करोड़ से 1,500 छात्र-क्षमता, 30 स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल लाइब्रेरी,
- कौशल विकास केंद्र, खेल मैदान
भ्रम न पालें
पेयरिंग से किसी स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा स्कूल का प्री-प्राइमरी/बालवाटिका के रूप में उपयोग शिक्षकों के पद में कहीं भी कोई कमी नहीं की जाएगी
- ऑपरेशन कायाकल्प (97% विद्यालयों का 19 मानकों पर संतृप्तीकरण)
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था - बालक, बालिका एवं दिव्यांग बच्चों के लिए
- पृथक स्वच्छ शौचालय/मूत्रालय
- मल्टीपल हैंड वॉशिंग
- कक्षा-कक्षों में टाइतीकरण
- आधुनिक श्याम पट
- स्वच्छ रसोई घर
- भवन की समुचित रंगाई-पुताई
- रैंप एवं रेलिंग की व्यवस्था
- विद्युत संयोजन वायरिंग एवं उपकरण
- सबमर्सिबल एवं वॉटर सप्लाई
- स्वच्छता एवं साफ-सफाई
- किताबों के साथ पुस्तकालय
- फर्नीचर की उपलब्धता
- स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं
प्रोजेक्ट अलंकार
(2,295 विद्यालयों में 27 मापदंडों की मैपिंग)
1. शैक्षणिक
- कक्षा कक्ष
- प्रयोगशाला
- पुस्तकालय
- कंप्यूटर लैब
- वाई-फाई
- स्मार्ट क्लास
- फर्नीचर
2.सह शैक्षणिक
- खेत का मैदान
- ओपन जिम
- बहुउद्देशीय हॉल
- आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष
- व्यावसायिक शिक्षा कक्ष
- बैंड तथा साउंड सिस्टम
3.मूलभूत अवस्थापना
- प्रधानाचार्य कक्ष
- स्टाफ कक्ष
- पेयजल
- बालक शौचालय
- बालिका शौचालय
- चहारदीवारी
- कार्यालय कक्ष
4.अन्य अवस्थापना
- बिजली व्यवस्था
- बायोमेट्रिक मशीन
- सी.सी.टी.वी. कैमरा
- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग
- सोलर पैनल स्थापना
- अग्निशमन यंत्र
- साइकिल स्टैंड