Breaking News

दिल्ली में DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) आज से 1000 हजार से ज्यादा फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा, DDA ने सर्कुलर जारी कर बताया इन सात जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

दिल्ली में अगर फ्लैट लेना चाहते हैं तो मौका आ गया है. DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) गुरुवार (11 सितंबर) को 1000 हजार से ज्यादा फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. DDA ने सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि सभी को किफायती आवास सुविधा के उद्देश्य के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में EWS/जनता श्रेणी के 1172 फ्लैट की बिक्री की जाएगी. ये फ्लैट जन साधारण आवास योजना के तहत बेचे जाएंगे. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे.

इन सात जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

ये फ्लैट नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर 14 और 19-बी, और मंगलापुरी सहित सात स्थानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

 

कितनी होनी चाहिए आय?

इसके साथ ही कहा गया है, ‘‘आवेदक के परिवार की आय के साथ ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले संयुक्त/सह-आवेदक की आय, प्रति वर्ष 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. दोनों परिवारों को अलग-अलग माना जाएगा. जनता श्रेणी के फ्लैट के लिए कोई आय मानदंड नहीं है.’’

कीमत कितनी होगी?

सर्कुलर के अनुसार, ‘‘नरेला में डीडीए 672 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट की पेशकश कर रहा है, जो एक स्थान पर सबसे अधिक है. इन फ्लैट की कीमतें 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये तक हैं और प्लिंथ क्षेत्र 34.76 वर्गमीटर से 61.99 वर्गमीटर तक हैं. रोहिणी में 97 जनता श्रेणी के फ्लैट हैं जिनकी कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होती है. इनमें प्लिंथ क्षेत्र 28 वर्गमीटर से 28.81 वर्गमीटर तक है.

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

सर्कुलर के मुताबिक, ‘‘डीडीए के आवास पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन फी 2,500 रुपये है. पोर्टल पर पहले से पंजीकृत आवेदकों को फिर से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, प्रत्येक फ्लैट की बुकिंग राशि 50,000 रुपये है. आवेदक कितने फ्लैट बुक कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं होगी.’’

About Manish Shukla

Check Also

आजमगढ़ में 21 साल पुराने सनसनीखेज अजीत राय हत्याकांड में कोर्ट ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुना प्रत्येक आरोपी पर 45,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया, जाने अजीत राय हत्याकांड का पूरा मामला

यूपी के आजमगढ़ में 21 साल पुराने सनसनीखेज अजीत राय हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *