Breaking News

Mehraj Malik: जम्मू-कश्मीर के डोडा में AAP विधायक मेहराज मलिक को PSA के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके पिता और AAP नेता संजय सिंह ने रिहाई की मांग कर सरकार पर निशाना साधा.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार के बाद ईलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है और मलिक के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस बल पर पथराव के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इस बीच राज्यसभा सांसद व AAP नेता संजय सिंह डोडा पहुंचे. वहीं विधायक मेहराज मलिक के पिता ने AAP नेता संजय सिंह से मुलाकात कर अपने बेटे की रिहाई की मांग दोहराई.

पिता ने की बेटे की रिहाई की मांग

संजय सिंह से मुलाकात के पहले पिता ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि PSA की कई धाराओं के तहत उनके बेटे को हिरासत में लिया गया है और अब परिवार बेहद परेशान है.

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैं अदालतों के चक्कर नहीं लगाना चाहता, मुझे सिर्फ अपना बेटा वापस चाहिए. उसकी मां और चार बेटियां लगातार रो रही हैं. वह हमेशा मिल-जुलकर रहने वाला इंसान है, पढ़ाई भी सिखों के बीच की है. हमें इंसाफ चाहिए. मुझे पार्टी से कोई मलतब है मुझे मेरा बेटा चाहिए.”

AAP के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने डोडा पहुंचकर इस मामले को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक पर PSA जैसी गंभीर धारा इसलिए लगाई गई क्योंकि उन्होंने अस्पताल, स्कूल और सड़क निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाई.

संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, “आप आम आदमी पार्टी को जितना दबाने की कोशिश करेंगे, वह उतनी ही मज़बूत होगी. यह जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक धरती है और यहां लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाया नहीं जा सकता.”

About Manish Shukla

Check Also

आजमगढ़ में 21 साल पुराने सनसनीखेज अजीत राय हत्याकांड में कोर्ट ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुना प्रत्येक आरोपी पर 45,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया, जाने अजीत राय हत्याकांड का पूरा मामला

यूपी के आजमगढ़ में 21 साल पुराने सनसनीखेज अजीत राय हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *