मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में रविवार (7 सितंबर) की शाम एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव हो गया. हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. यह घटना बगदून थाना क्षेत्र स्थित सागर ऑयल कंपनी में शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच हुई.
कंपनी के मैनेजर लोकेश गुप्ता के मुताबिक, प्लांट में काम के दौरान अचानक गैस लीक हुई. इस दौरान एक मजदूर बेहोश हो गया. उसे बचाने पहुंचे दो अन्य साथी भी गैस की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर के रूप में हुई है.
तीन मजदूरों की मौत
तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पहले पास के अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बगदून टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को अस्पताल भेजा गया. परिजन भी फैक्ट्री में मौजूद हैं.
टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित श्री सागर लूब्रीकेंट ऑयल में हुई. वहीं धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया की रविवार रात तीनों मजदूर कारखाने में रासायनिक टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
इस घटना के संबध में जब कंपनी के मैनेजर लोकेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्लांट में काम करने के दौरान अचानक गैस लीकेज हुई, जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया. इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे, जिससे वे भी इसकी चपेट में आ गए. इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.