बिहार में राजद विधायक विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव की एक वीडियो चुनावी माहौल के बीच तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में एक मंच से राजबल्लभ यादव कथित तौर पर तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए. उनके बयान के बाद बिहार के नवादा स्थित सद्भावना चौक पर राष्ट्रीय जनता दल की महिला कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ यादव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उनका पुतला दहन कर ‘राजबल्लभ यादव मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.
RJD की जिला अध्यक्ष रेणु सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजबल्लभ यादव की घटिया सोच और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी ने न केवल लालू परिवार, बल्कि पूरे महिला समुदाय का अपमान किया है. नारी का अपमान हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक है, और इस समय ऐसी टिप्पणियां हमारी संस्कृति और नारी शक्ति के खिलाफ हैं.
रेणु सिंह ने आगे कहा कि राजबल्लभ यादव के घर में भी बहू-बेटियां हैं, फिर भी उन्होंने ऐसी निंदनीय भाषा का इस्तेमाल किया, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
राजनीतिक साजिश का आरोप
RJD कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ यादव पर बीजेपी, एनडीए और आरएसएस के कहने पर काम करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि राजबल्लभ यादव ने बीजेपी के इशारे पर लालू परिवार और तेजस्वी यादव की पत्नी को निशाना बनाया, जिसे वे बिहार की राजनीति में गंदा खेल मानते हैं. रेणु सिंह ने कहा कि यह वही सोच है, जिसके तहत पहले सोनिया गांधी को ‘जर्सी गाय’ कहा गया और अब तेजस्वी यादव की पत्नी को उसी तरह अपमानित किया गया.
यह बीजेपी और उनके सहयोगियों की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. RJD कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ यादव के खिलाफ कई पोस्टर भी प्रदर्शित किए, जिनमें उनकी टिप्पणियों की निंदा की गई. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जो भी इस तरह का अपमान करेगा, उसका यही हश्र होगा.
बिहार में बढ़ता सियासी तनाव
यह घटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल को और गरमा रही है. नवादा में पहले भी राजनीतिक दलों के बीच पुतला दहन और प्रदर्शन की घटनाएं देखी गई हैं, जैसे कि 30 अगस्त 2025 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन और 4 सितंबर 2025 को एनडीए द्वारा बिहार बंद का आह्वान. राजबल्लभ यादव, जो पहले बलात्कार के एक मामले में जेल में रह चुके हैं, उनकी टिप्पणियों ने RJD के भीतर और बाहर तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं.
जब तक माफी नहीं मांगे तब तक विरोध रहेगा जारी
RJD कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक राजबल्लभ यादव अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा, जो गलत करेगा और उसका यही हाल होगा. हम झाड़ुओं से, पुतला दहन से और सड़कों पर उतरकर ऐसे लोगों का सम्मान करेंगे. इस घटना ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसका असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है.