यूपी के मुरादाबाद में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां कटघर थाना क्षेत्र में हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना करुला इलाके में हुई, उस वक्त कमल चौहान अपने घर लौट रहे थे.
कमल चौहान के परिवार ने हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों पर लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी सनी उर्फ सोनू दिवाकर की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं.
घर लौटते वक्त हमला
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम कमल चौहान अपनी स्कूटी से डबल फाटक संजय नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने कमल चौहान के सिर और सीने में दो गोलियां मारीं, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घायल कमल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में करूला के पास स्कूटी पर जा रहे कमल चौहान पर हमलावरों ने गोली चलाई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.
कमल चौहान का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक कमल चौहान एक हिस्ट्रीशीटर था और वेस्ट यूपी के कई कुख्यात अपराधियों से उसके गहरे रिश्ते थे. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हाल ही में ड्रग्स का धंधा भी शामिल था. वह कई बार जेल भी जा चुके था.
मुख्य आरोपी सनी उर्फ सोनू दिवाकर
कमल चौहान के साथ मौजूद उसके दोस्त ने पुलिस को बताया कि हत्या सनी उर्फ सोनू दिवाकर ने की है. सोनू का भी आपराधिक इतिहास रहा है, और वह ड्रग्स, जुआ, और सट्टा जैसे गैरकानूनी धंधों से जुड़ा हुआ है. दो दिन पहले कटघर थाने में उसके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था, और पुलिस पहले से ही उसकी तलाश में थी कमल चौहान और सोनू दिवाकर के बीच आपराधिक दुनिया में वर्चस्व को लेकर गहरी रंजिश थी.
परिवार का BJP पर गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी और परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कमल चौहान को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिवार का दावा है कि आरोपी बीजेपी से जुड़े हैं और राजनीतिक रसूख के दम पर आपराधिक गतिविधियां चलाते हैं. मृतक की पत्नी ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेंगी.
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनू दिवाकर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है. एसपी सिटी ने कहा कि हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. परिवार ने कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिनकी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.