Breaking News

Kanpur: कानपुर के कासिगवां गांव में शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मां का मर्डर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कासिगवां गांव में एक बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर 65 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शराब के लिए पैसे मांग रहा था

शनिवार दोपहर को घर में मौजूद राजाराम उर्फ लादेन ने मां से पैसों की मांग की. जब मां ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया और उसे फटकारा, तो आरोपी आग-बबूला हो गया. गुस्से में राजाराम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने पत्थरों से दरवाजे पर ताबड़तोड़ वार किए और कुंडी तोड़कर अंदर घुस गया.

अंदर जाकर उसने मां पर ईंट से हमला करना शुरू कर दिया. सिर और चेहरे पर लगातार कई वार होने के कारण राजेश्वरी बुरी तरह घायल हो गईं और कुछ देर बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में बाहर निकला. ग्रामीणों ने जब उसकी हालत देखी तो शक हुआ. रोकने पर वह भागने लगा, लेकिन लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने जब उसके घर में जाकर देखा तो राजेश्वरी खून से लथपथ मृत पड़ी थी. घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. सेन पश्चिम पर थाने की पुलिस टीम फोरेंसिक दल के साथ मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

क्या बोले थाना प्रभारी?

थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजाराम उर्फ लादेन मझला बेटा है. उसने शराब पीने की लत के कारण कई बार पैसों की मांग की थी, जिस पर अक्सर घर में विवाद होता था. इस बार मां के सख्त इनकार ने उसे इतना गुस्सा दिलाया कि उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

गांव वालों के अनुसार, राजाराम लंबे समय से शराब की लत में डूबा हुआ था और घर में कलह करता रहता था. घटना के समय बाकी बेटे घर पर मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह घटना न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. एक ओर मां-बेटे का पवित्र रिश्ता है, तो दूसरी ओर शराब जैसी बुरी आदत और पैसों का लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकता है, इसका यह दर्दनाक उदाहरण है.

About Manish Shukla

Check Also

बुलंदशहर में बारावफात के धार्मिक जुलूस में दो युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया, दोनों युवक गिरफ्तार

ईद- ए-मिलाद उन- नबी जिसे बारावफात भी कहा जाता है, इस जुलूस के दौरान उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *