Breaking News

बिहार: पटना में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. पटना के बाहरी इलाके सलीमपुर में शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में डर और दशहत फैली हुई है.

मृतक की पहचान निलेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर शाहपुर गांव के पास उस समय हुई, जब मृतक नीलेश कुमार और उनके परिवार के सदस्य अपनी नई खरीदी गई गाड़ी की पूजा करने के बाद मंदिर से लौट रहे थे. अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से मौके पर ही निलेश ने दम तोड़ दिया. उनके परिवार वाले खून ने लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

घटना की जानकारी जैसे ही बरह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अभिषेक सिंह को मिली, वो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही फायरिंग में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने क्या बताया?

एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया, “हथियारबंद बदमाश एक गाड़ी में आए और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई.” उन्होंने कहा, “आरोपियों की तलाश जारी है. घयलों के परिवार वालों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि घटना का कारण आपसी रंजिश है.”

About Manish Shukla

Check Also

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में में एनडीए की जीत होगी, विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में…

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *