Breaking News

जगद्गुरु ने आमिर खान को गीता पुस्तक भेंट कर पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश दिया, आमिर ने कहा कि राष्ट्र धर्म और निज धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से वे बहुत प्रभावित

फिल्म स्टार आमिर खान ने जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान जगद्गुरु ने आमिर खान को गीता पुस्तक भेंट कर पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया. आमिर खान ने जगद्गुरु की सभी बातें ध्यान से सुनीं.

राष्ट्र धर्म निज धर्म के भेद पर चर्चा

इस मुलाकात में आमिर खान महर्षि महेश योगी आश्रम के जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज के ऐसे मुरीद हुए कि वे छह घंटों तक उनसे धर्म, उपनिषद, राष्ट्र धर्म और निज धर्म के भेद समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करते रहे. आमिर खान ने जगद्गुरु के प्रति आदर व्यक्त करते हुए जमीन पर बैठक उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

Aamir Khan Took Blessings Of Jagadguru Satishacharya (2)

जगद्गुरु ने आमिर खान को भेंट की गीता

जगद्गुरु ने आमिर खान को गीता पुस्तक भेंट कर पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया. इस पर आमिर खान बोल उठे, अरे वाह. आमिर ने जगद्गुरु की सभी बातें ध्यान से सुनीं और कहा राष्ट्र धर्म और निज धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से वे बहुत प्रभावित हैं.

धर्म और सनातन का प्रचार-प्रसार

जगद्गुरु सतीशाचार्य महर्षि महेश योगी परंपरा के वाहक संत के रूप में जाने जाते हैं. जगद्गुरु के रूप में वे देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर धर्म और सनातन का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि फिल्म स्टार्स की बात भी काफी प्रभावी होती है इसलिए उन्होंने आमिर ख़ान से मिलकर उन्हें गीता की पुस्तक भेंट की और उनसे अपेक्षा भी की कि वे अपनी फ़िल्मों के माध्यम से धर्म की सही छवि प्रस्तुत करें. जगद्गुरु ने कहा कि गीता हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है इसे सभी भारतीय को पढ़ना चाहिए.

About Manish Shukla

Check Also

Kanpur: कानपुर के कासिगवां गांव में शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मां का मर्डर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कासिगवां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *