उन्नाव: शुक्लागंज हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साला विलादत के मौके पर जश्ने चिरागा ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जगह-जगह विशाल रोशनी के गेट बनाकर सजावट कराई गई रोशनी से जगमगा उठा नगर।
हजरत मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान राजधानी मार्ग पर विशाल गेट और रोशनी का आयोजन किया गया।
नगर के मदनी नगर, रसीद कालोनी, जामा मस्जिद गौस पुरा, मनोहर नगर, मोहम्मद नगर, कर्बला अहमद नगर, रहमत नगर, गंगानगर,अखलाक नगर,नबीनगर, अली नगर, आदि मोहल्ले में सजावट हुई रोशनी के सुंदर गेट बनाए गए जो कि रोशनी से जगमगा उठे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने घरों, गलियों, और मोहल्लों को लाइटों से सजाया।
रात भर कुरान ख्वानी, नात शरीफ, तकरीर, और इबादत का दौर चला जगह-जगह मिलाद शरीफ का इंतजाम किया गया और हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर रोशनी डाली गई और लोगों को बताया गया कि हजरत मोहम्मद साहब के बताएं रास्ते पर चले बुराइयों से दूर रहे नेकी और इंसानियत की राह पर चलें। शुक्लागंज के एक दर्जन से अधिक मोहल्ले में गेट और रोशनी का आयोजन किया गया। राजधानी मार्ग स्थित मदीना नगर के बाहर सजावट कर रोशनी का विशाल गेट देखने का आकर्षण का केंद्र रहा लोग दूर-दराज से देखने के लिए लोग पूरी रात लोग आते जाते रहे।
ईद ईद मिलादुन्नबी पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला। राजधानी मार्ग स्थित टाकीज वाली एक गली को कमेटी के द्वारा तिरंगा रंग से सजाया गया जिसे देखने के लिए लोग आते जाते रहे। इस मौके पर मो० अकरम, मो०सिद्दीक अहमद, आमिर, तय्यब, शानू, अल्तमस, इमरान, आदि लोग उपस्थित रहे। जश्ने चिरागा ईद मिलादुन्नबी पर्व पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा!
Reporter-Tarik nizami