Breaking News

रायसेन से लापता निकिता लोधी को पंजाब के संगरूर से बरामद कर लिया गया, रायसेन जिले के गैरतगंज से लापता हुई थी निकिता ने पंजाब में शादी भी कर ली

अर्चना तिवारी के लापता होने वाले मामले के बाद मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निकिता लोधी भी गायब हो गई थी. हालांकि, निकिता अब मिल गई है. उसे पंजाब के संगरूर जिले से बरामद किया गया है. SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी. यही नहीं, दोनों ने पंजाब के ही एक मंदिर में शादी भी कर ली है.

पंजाब के मंदिर में की शादी

SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक मनीष के साथ पंजाब चली गई थी, जहां उसने मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है, जिसके लिए आवेदन किया है. वहीं, रायसेन पुलिस ने निकिता को लेकर आ रही है.

वहीं दूसरी तरफ, इंदौर में BBA फाइनल ईयर की 21 साल की छात्रा श्रद्धा तिवारी भी 5 दिनों से लापता है. श्रद्धा लगभग 2 बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चौराहे के पास अचानक गायब हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है.

सीसीटीवी में दिखी श्रद्धा

श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बाहर निकली थी. घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिन-रात जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को अकेले जाते हुए देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थी. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित वापस लौटेगी.

About Manish Shukla

Check Also

मुरादाबाद: डेढ़ महीने पहले इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब लड़की ने प्रेमी पर शादी करने का ज्यादा दबाव बनाया तो लड़के ने एक साथी के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर शव गन्ने के खेत में ले जाकर छिपा दिया।

मुरादाबाद: डेढ़ महीने पहले इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब पेशे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *