Unnao:-शुक्लागंज जनपद उन्नाव को कानपुर से जोड़ने वाला नवीन गंगापुल जिस पर देर रात होते ही सुबह तक भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है जिसमें मुख्य रूप से कानपुर से फ्री में मालवा लाकर ट्रैक्टर पूरी रात बिना फिटनेस ,बिना लाइसेंस ,बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर दौड़ते नजर आते हैं इसके अलावा मौरंग भरे हुए ओवरलोड डंफ़र ,ट्रक और मिट्टी के डंफ़रों का आवागमन बिना डर के जारी रहता है गंगाघाट का पुराना पुल बंद हो जाने के कारण आम जनता को वर्षों से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बचा हुआ एकमात्र गंगा पुल जिस पर ईतने भारी वाहनों का आवागमन होने से जल्द ही वह भी हो सकता है क्षतिग्रस्त पुल के किनारे बनी हुई रेलिंग जो की जगह-जगह से हो रही है क्षतिग्रस्त लगातार सूचना देने पर कार्यवाही न होने के कारण मंगलवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उन्नाव के एच.सी. यन अहिरवार जी को ज्ञापन देकर संभावित दुर्घटनाओं से अवगत कराया अधिशासी अभियंता ने आश्वासन देते हुए कोतवाली गंगाघाट एवं आर.टी.ओ को सूचित कर परिवहनों पर नियन्त्रण करने हेतु आश्वासन दिया।
