Breaking News

देश के पांच राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई, जम्मू-कश्मीर में अब तक 41 लोगों की मौत जिनमें से 34 वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में मारे गए

बारिश-बाढ़ और भूस्खलन ने देश के पांच राज्यों में भारी तबाही मचाई हुई है. जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन से मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. वहीं, हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से 10 जिलों में 584 सड़कें बंद हैं. पंजाब के स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. यूपी के 17 जिलों के 688 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के चार जिलों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से तबाही मची हुई है. बीते 48 घंटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें से 34 लोग वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं. जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है. झेलम नदी ने अनंतनाग और श्रीनगर में चेतावनी स्तर पार कर लिया, जिससे कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाके डूब गए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

भारी बारिश से पुल, सड़कें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, जबकि रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. उत्तर रेलवे ने 58 ट्रेनें रद्द कर दीं और 64 को बीच में रोकना पड़ा. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात का जायजा लिया है और कहा कि राहत कार्य तेज़ हुआ है. कई जिलों में अब भी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

News (39)

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते ओडिशा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. दक्षिण भारत में कर्नाटक और तेलंगाना के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया. तेलंगाना में निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं, जबकि बेंगलुरु समेत कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में यातायात ठप हो गया. मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर गंगा

दिल्ली में अगस्त इस बार रिकॉर्ड बारिश वाला महीना रहा है. सामान्य से 60% अधिक बारिश दर्ज की गई. बुधवार रात 8 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.35 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है.

हिमाचल प्रदेश में 10 जिलों में 584 सड़कें बंद

मणिमहेश यात्रा बारिश और सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थगित कर दी गई है. हजारों श्रद्धालु चंबा में फंसे हुए हैं. अब तक 3,269 तीर्थयात्रियों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला है. राज्य के 12 में से 10 जिलों में कुल 584 सड़कें बंद हैं. ब्यास नदी के उफान से मनाली में भारी तबाही हुई और मोबाइल संपर्क बाधित हो गया.

पंजाब में बारिश का कहर

लगातार बारिश से पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. एनडीआरएफ और सेना बचाव कार्य में जुटी हैं. पठानकोट के माधोपुर बैराज पर तैनात 60 अधिकारियों को वायुसेना ने हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाला. गुरदासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे 381 छात्र और 70 शिक्षक भी सुरक्षित निकाले गए. राज्य सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. पंजाब में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

News (38)प्रयागराज में खतरे के निशान के ऊपर गंगा

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. 17 जिलों के 688 गांव प्रभावित हैं. अब तक 2.45 लाख से अधिक लोगों और 30,000 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पांच की मौत

बस्तर क्षेत्र के चार जिलों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई. 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

तेलंगाना और कर्नाटक के कई जिलों में निचले इलाके डूबे

तेलंगाना के कई जिलों में बारिश से निचले इलाके डूब गए हैं. एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. कर्नाटक में बेंगलुरु सहित कई जगहों पर भारी बारिश से ट्रैफिक जाम और जनजीवन प्रभावित हुआ है. कुल मिलाकर, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक बारिश और बाढ़ ने देशभर में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, जबकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं.

About Manish Shukla

Check Also

Unnao:- गंगाघाट-कानपुर गंगापुल पर रात को चल रहे भारी वाहनों पर नियंत्रण के करने हेतू प्रांतीय लोक खण्ड निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन

Unnao:-शुक्लागंज जनपद उन्नाव को कानपुर से जोड़ने वाला नवीन गंगापुल जिस पर देर रात होते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *