Breaking News

महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर किया

पूर्वी महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. तीन महिला नक्सलियों सहित कम से कम चार नक्सली मारे गए हैं. पुलिस के एक बयान में जानकारी दी गई है कि यह घटना गडचिरोली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास हुई.

मूसलाधार बारिश के बीच सुरक्षाबलों का एक्शन

बयान में कहा गया है कि गडचिरोली पुलिस के नक्सल-रोधी कमांडो बल सी-60 की 19 इकाइयां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नक्सलियों की जानकारी मिलने के फौरन बाद एक्शन लिया और टीम की दो इकाइयां क्षेत्र में भेजी गईं. पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओरातिजंस एम. रमेश के नेतृत्व में टीम बुधवार सुबह जंगल में पहुंची.

8 घंटे तक रुक-रुक कर हुई फायरिंग

जब टीम तलाशी अभियान चला रही थी, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, तीन महिला और एक पुरुष के शव को बरामद किया गया. साथ ही एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल बरामद की गई.

दरअसल, गडचिरोली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से लगती सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान जारी है. क्योंकि इलाके में अभी भी कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है. जिला पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बल संयुक्त रूप से जंगल के इलाके की तलाशी ले रहे हैं.

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है. ऐसे में इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर करना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अधिकारियों ने साफ किया है कि नक्सलियों पर दबाव बनाए रखने और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान को और भी तेज किया जाएगा.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली से यूपी के हरदोई जा रही एक महिला की चलती बस में मौत, जाने वजह

दिल्ली से यूपी के हरदोई जा रही एक महिला की चलती बस में मौत हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *