Unnao:-शुक्लागंज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्नाव जिले के विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा जी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जय श्री राम का नारा लगाकर सभी बजरंगी भाईयो ने उनको बधाई दी।
जिसमें जिला उन्नाव सह संयोजक बजरंगदल पुनीत शुक्ला नगर संयोजक जय किशन तिवारी विक्की अवस्थी विवेक दीक्षित अमन बाजपेई दिलीप शर्मा भवानी जी अमित दीक्षित आकाश निषाद शिवा बाजपेई सुधांशु दीक्षित किशन जी राघव जी अमित तिवारी कृष्ण सिंह जी विकास शर्मा जी अनिकेत कुमार जी आदि बजरंगी भाई उपस्थित रहे.