लखनऊ: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की है। इस दौरान शुभांशु शुक्ला का परिवार भी मौजूद रहा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा। जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया। हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार से स्वागत करते हैं।”
अपने स्कूल के बच्चों को संबोधित किया
लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था। फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7.30 बजे से वहां खड़े हैं। मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतना उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई। सफल होने के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। मेरे समग्र अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है। हम सही समय पर हैं, सही अवसर मौजूद हैं। आईएसएस पर आपके साथ हुई प्रत्येक बातचीत में, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था। मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें। यह बताता है कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है। कृपया आकांक्षा रखें। हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और एक मिशन है।”
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला कौन हैं?
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री हैं और उन्होंने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की है। साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं।