Breaking News

हरतालिका तीज पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती, चंद्रोदय समय…हर जानकारी मिलेगी यहां, पढ़े

Hartalika Teej 2025: Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Samagri List, Katha: आज यानी 26 अगस्त 2025, मंगलवार को हरतालिका तीज का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। व्रत की शुरुआत सूर्योदय से हो जाती है और समापन अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है।

मान्यता है जो भी महिला इस व्रत को सच्चे मन से रखती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं कई जगहों पर ये व्रत कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। कहा जाता है कि सबसे पहले ये व्रत माता पार्वती ने रखना था जिसके फलस्वरूप उनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था।

  • हरतालिका तीज पूजा का पहला मुहूर्त 05:56 AM से 08:31 AM
  • हरतालिका तीज पूजा का प्रदोष काल मुहूर्त 06:04 PM से 7:38 PM

हरतालिका तीज पूजा विधि 

हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा की पूजा किए जाने का विधान है। ये प्रतिमाएं ज्यादातर महिलाएं खुद बनाती हैं तो वहीं कई महिलाएं बाजार से बनी बनाई मूर्तियां ले आती हैं। पूजा के लिए बाद इन प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया जाता है। भगवान की प्रतिमाओं को तैयार करने के बाद पूजा के स्थान पर नया पीले रंग का वस्‍त्र, केले का पत्ता, रोली, जनेऊ, सुपारी, शमी के पत्ते, बेलपत्र, कलश, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, दही, गंगाजल रखें। साथ ही माता पार्वती को अर्पित करने के लिए श्रृंगार सामग्री रखें। तीज की पूजा से पहले स्नान कर सुंदर वस्त्र धारण करें और अच्छे से तैयार हो जाएंगे।

फिर पूजन स्‍थल में बैठें और देवी पार्वती को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। इसके बाद अक्षत, फूल, फल, धूप-दीप आदि से विधि विधान पूजा करें। भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, सफेद फूल, धतूरा, भांग चढ़ाएं। पूजा के समय ‘ॐ नम: शिवाय:’ मंत्र से भगवान शिव की अराधना करें। देवी पार्वती की पूजा के लिए ‘ॐ उमायै नम:’ मंत्र का जाप करें और गणेश जी के लिए ‘ॐ गणपते नम:’ मंत्र का जाप करें। हाथ में अक्षत और फूल लेकर हरतालिका तीज की कथा सुनें। कथा के बाद शिव-पार्वती और गणेश जी की आरती करें। अब तीनों को भोग लगाएं।

हरतालिका तीज की आरती

    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता
    • ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता
    • जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुणगु गाता।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा
    • देव वधुजहं गावत नृत्य कर ताथा।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता
    • हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • शुम्भ निशुम्भ विदारेहेमांचल स्याता
    • सहस भुजा तनुधरिके चक्र लियो हाथा।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता
    • नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • देवन अरज करत हम चित को लाता
    • गावत दे दे ताली मन मेंरंगराता।
    • जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
    • श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता
    • सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।
    • जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

Aaj Ka Rashifal 1 January 2026: गृह नक्षत्रो के अनुसार आज का भविष्यफल मेष से लेकर मीन तक के जातको का जानने के लिए पढ़े, साथ ही जाने कैसे आज अपना दिन बेहतर बना सकते है.

01 जनवरी 2026 का दैनिक राशिफल साल की संतुलित शुरुआत का संकेत देता है. वृषभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *