उत्तर प्रदेश के हरचंदपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी सोमवार को एक सड़क हादसे के शिकार हो गए. लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में मस्तीपुर गांव के पास उनकी गाड़ी का स्टेयरिंग रॉड टूटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में विधायक बाल-बाल बचे, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. राहुल लोधी ने स्वयं एक्स पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक राहुल लोधी लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे थे. सोमवार सुबह को मस्तीपुर गांव के पास उनकी गाड़ी का स्टेयरिंग रॉड अचानक टूट गया, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन पलटने से धूल का गुबार छा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत विधायक को गाड़ी से निकाला और नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा. राहत की बात यह है कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.
राहुल लोधी ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे की जानकारी देते हुए लिखा कि निगोहा के पास मेरी गाड़ी का स्टेयरिंग रॉड टूटने से हादसा हुआ. मैं ठीक हूं और उपचार ले रहा हूं. इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल लोधी सपा से और सदन में युवा विधायक हैं. सपा नेताओ ने भी उनका कुशलक्षेम पूछा है.
पुलिस ने शुरू की अपनी कार्रवाई
निगोहा थाना पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया. पुलिस अब गाड़ी की तकनीकी जांच कर रही है ताकि स्टेयरिंग रॉड टूटने के कारणों का पता लगाया जा सके.