Breaking News

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता – वो किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं उन्हें तूफानों से लड़ने की आदत दिल्ली की जनता उनकी सबसे बड़ी ताकत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में एक जनसुनवाई के दौरान गुजरात के राजेश नाम के युवक ने हमला किया था. इस घटना से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सीएम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमले के बावजूद उनकी हिम्मत और संकल्प पहले से और मजबूत हुआ है. सीएम ने ये भी कहा उन्हें तूफान से लड़ने की आदत है और वह आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं.

‘मैं किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं’

सीएम रेखा गुप्ता ने SRCC कॉलेज परिसर में अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए उसे आज की घटनाओं से जोड़ा और कहा कि कॉलेज के दिनों में DUSU की अध्यक्ष के दौरान एक प्रदर्शन में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उस समय भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज भी वही जज़्बा उनके साथ है. सीएम ने कहा कि वो अब और भी दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही हैं. सीएम रेखा ने अपने इरादों को जाहिर करते हुए कहा ‘मैं किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं. मुझे तूफानों से लड़ने की आदत है और दिल्ली की जनता मेरी सबसे बड़ी ताकत है.आज मेरे पास दिल्ली की जनता का स्नेह और आशीर्वाद है.मैं और भी दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही हूं’.

उन्होंने कहा ‘मैं किसी भी ताकत से डरकर रुकने वाली नहीं हूं. जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं लगातार संघर्ष करती रहूंगी. न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अपने ऊपर हुए हमले के बावजूद उनकी हिम्मत और संकल्प पहले से और मजबूत हुआ है.

‘दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाना प्राथमिकता’

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं और विकसित दिल्ली के संकल्प को भी दोहराया और कहा कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास इतने अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं. अब जरूरत है कि हम बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय फैकल्टी उपलब्ध कराएं, ताकि छात्र विदेश जाने के बजाय यहीं रहकर अपने करियर और देश का भविष्य संवारें.

‘देश की प्रगति में हर व्यक्ति की भूमिका अहम’

उन्होंने दिल्ली सरकार की उस दृष्टि को सामने रखा जिसमें शिक्षा, नवाचार और युवाओं की ताकत के माध्यम से दिल्ली को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने का संकल्प है. उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों से कहा कि देश की प्रगति में हर व्यक्ति की भूमिका अहम है. यह देश केवल सरकारों के सहारे आगे नहीं बढ़ सकता. हर नागरिक, हर छात्र, हर प्रोफेसर, हर फैकल्टी सदस्य को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

सीएम ने कहा हमें केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने समाज और अपने राष्ट्र के लिए भी सोचना होगा. उन्होंने कहा कि एक छोटा-सा काम भी जब देश के नाम किया जाता है, तो उसका असर बहुत बड़ा होता है. मुख्यमंत्री ने SRCC को केवल दिल्ली विश्वविद्यालय का ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज बताते हुए कहा कि इस संस्थान ने अकादमिक्स, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

About Manish Shukla

Check Also

सीएम भगवंत मान: ‘BJP की केंद्र सरकार पंजाब के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख गरीब पंजाबियों का मुफ्त राशन बंद करने जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी…. मैं भाजपा को एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं करने दूंगा’.

पंजाब के गरीबों के लिए केंद्र सरकार की बेरुखी अब खुलकर सामने आ गई है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *