Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के नेता अभिषेक घोषालकर पर मुंबई के दहिसर इलाके में फायरिंग हुई है. तीन गोलियां लगी हैं. अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. विनोद घोसालकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता हैं और उनके बेटे अभिषेक घोषालकर पर यह फायरिंग हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक हैं. आपसी विवाद में फायरिंग की गई , ऐसी क़रीबियों से जानकारी मिल रही है. पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है. मॉरिस भाई नाम के शख्स पर गोली मारने का आरोप लगा. आरोपी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
इस घटना पर शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘गुंडाराज’ है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि अशोक उनके मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे थे और अब ये खबर आई कि उन्हें गोली मार दी गई है. राज्य में क्या हो रहा है? यहां गैंगस्टर्स की सरकार है.
एक साथ पहले अभिषेक ने आरोपी पर दर्ज कराया था मामला
आरोपी मॉरिस भाई के नाम से मशहूर था और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताता था. एक साल पहले अभिषेक घोषालकर ने उसेके खिलाफ दहिसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. अभिषेक घोसालकर को गोली मारने के बाद उनके कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और आरोपी के ऑफिस में तोड़फोड़ की. घटना से दहिसर इलाके का माहौल गरमा गया और यहां भारी संख्या में पुलिस बुला ली गई.
बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना के एक नेता पर गोली चला दी थी. कल्याण विधायक गणपत गायकवाड़ ने 2 फरवरी को ठाणे जिले के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस थाने में स्थानीय शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ और एक और व्यक्ति पर कथित तौर पर गोली चलायी थी. विधायक और उसके दो साथियों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उसका बेटा वैभव, गणात्रा और अन्य आरोपी नागेश बडेकर फरार हैं.