Breaking News

मध्य प्रदेश: इंदौर में युवती ने प्रेमी के तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी, किस्मत से उसकी जान बच गई

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने प्रेमी के तीन मंजिला मकान के ऊपर से छलांग दी है। हालांकि, तारों में उलझने के कारण युवती की जान बाल-बाल बच गई। युवती के छत से कूदने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। ये पूरी घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे मे

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, खरगोन की रहने वाली युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची और उसकी आवेश के साथ कहासुनी हुई। युवती ने आरोप लगाए है कि आवेश ने धोखा देकर दूसरी युवती से शादी कर ली। जब युवती ने हंगामा किया तो आवेश उसका मुंह दबाकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर गई और छत से छलांग लगा दी।

युवती की हालत कैसी है?

तीन मंजिला मकान से युवती द्वारा छलांग लगाए जाने के बाद हंगामा और चीख पुकार मच गई। हालांकि, युवती की किस्मत अच्छी थी कि तारों में उलझने के कारण उसकी जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक, युवती के हाथ पैर में चोट आई है। प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद भाग निकला।

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

पुलिस ने इस पूरी घटना पर कहा- “ये मामला करीब 8 महीने पुराना है। एक युवक था। इसके विरुद्ध बच्ची ने अपराध दर्ज कराया था। आरोपी जेल भी गया था। इनका फिर दोबारा झगड़ा हुआ था मई में, तब भी रिपोर्ट लिखी गई थी। कल बच्ची फिर से घर आई थी। यहां कुछ झड़प हुई थी आपस में, कल बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। बच्ची ठीक है और स्वस्थ है। 8 महीने पहले 376 के तहत अपराध हुआ था। शिकायत पर FIR लिखी जाएगी।”

About Manish Shukla

Check Also

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ा कदम उठा राज्य के 7 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश में कार्यों के प्रति लापरवाही पर सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *