Breaking News

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से राजबाग के जोध घाटी गांव में 4 लोगों की मौत जबकि 6 लोग घायल

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। राजबाग के जोध घाटी गांव में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। भारी बारिश से आया सैलाब तबाही मचा रहा है। वहां लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-‘कठुआ के एसएसपी ने बताया कि जंगलोट इलाके में बादल फटा है। अभी तक 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है। कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।’

कई इलाकों का संपर्क टूटा, भारी नुकसान

भारी बारिश के बीच हुए बादल फटने से इलाके का संपर्क टूट गया और कई जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन जगहों पर हुआ भूस्खलन

इस बीच, कठुआ थाना क्षेत्र के बगार्ड और चांगड़ा गांवों के अलावा लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवान-हुटली इलाके से भी भूस्खलन की खबरें आई हैं, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।लगातार हो रही बारिश के चलते उझ नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गया है। जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों से दूर रहें तथा सुरक्षित स्थानों पर रहें।

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त

जगह-जगह पानी भरने और भूस्खलन की घटनाओं से हालात बिगड़ गए हैं। सबसे बड़ा असर जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया है, जहां तेज बहाव वाले पानी ने हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया।अचानक आए सैलाब से हाईवे का कुछ हिस्सा बहने की कगार पर पहुंच गया, जिसके कारण यातायात पर असर पड़ा है। कई घंटों से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि फंसे हुए यात्रियों को राहत मिल सके।

वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते कठुआ के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से मकानों और खेतों को नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। कठुआ प्रशासन ने पब्लिक से अपील की है कि वे जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

About Manish Shukla

Check Also

कांग्रेस: राहुल गांधी की लड़ाई जनादेश की रक्षा, चुनाव आयोग-बीजेपी की वोट चोरी की साजिश का पर्दाफाश करने और लोकतंत्र को बचाने की, लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाने का आग्रह किया.

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई जनादेश की रक्षा, चुनाव आयोग-बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *