Breaking News

स्वतंत्रता दिवस : सद्गुरु ईश्वरचरण स्वामी जी ने कहा कि आज हम भारत का 79वां स्वतंत्रता दिन मना रहे हैं, आज के दिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत का हर क्षेत्र में पूर्ण विकास हो, संतों ने दी तिरंगे को सलामी

दिल्ली के भव्य अक्षरधाम मंदिर में शुक्रवार सुबह स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सद्गुरु ईश्वर चरण स्वामी जी की पावन उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

आज की विशेष स्वतंत्रता दिवस परेड में सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों और परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया. सभी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत का हर क्षेत्र में पूर्ण विकास हो… सद्गुरु ईश्वरचरण स्वामी जी

आज इस विशेष पर्व पर सद्गुरु ईश्वरचरण स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आज हम भारत का 79वां स्वतंत्रता दिन मना रहे हैं. आज के दिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत का हर क्षेत्र में पूर्ण विकास हो. वर्तमान में देश में जो समस्याएं हैं, उनका शीघ्र निराकरण हो. सभी भारतवासी सुखी रहें. आज के दिन देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देनेवाले अनगिनत देशभक्तों को भी याद करते हैं. “

उन्होंने कहा किआज के दिन हम गुरु योगीजी महाराज को कैसे भूल सकते हैं? वे अपने गुरु शास्त्रीजी महाराज की आज्ञा से भारत की स्वतंत्रता के लिए रोज 25 मालाओं का जाप करते थे. उनकी यह भक्ति और तपश्चर्या भी भारत की स्वतंत्रता के मूल में हैं. इस प्रकार अनेक लोगों के पुरुषार्थ से प्राप्त इस स्वतंत्रता का हम यत्नपूर्वक रक्षण करें ऐसी बुद्धि, शक्ति सभी को प्राप्त हो यही अभ्यर्थना. 

संतों ने तिरंगे को दी सलामी

88 वर्ष की आयु में भी स्वामीजी ने देश की सेवा और सम्मान का पर्व ह्रदय से मनाकर सभी को देश की सेवा, नैतिक मूल्यों के पालन और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का संदेश दिया.

Akshardham Independence Day

आज के इस शुभ अवसर पर अक्षरधाम परिसर में बालकों, युवाओं और महिलाओं, तथा सभी आगंतुकों व श्रद्धालुओं ने तिरंगे के सम्मान में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत पर गर्व व्यक्त किया. अंत में प्रार्थना और शांति संदेश के साथ समारोह सम्पन्न हुआ.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में “अटल कैंटीन” योजना में 5 रुपये में पौष्टिक भोजन, झुग्गी बस्तियों में आवास, और महिलाओं के लिए 500 नए पालना गृह शामिल कई नई योजनाओं का ऐलान किया.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *