उन्नाव: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उन्नाव जनपद न्यायालय एवं उन्नाव बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) महोदय, अन्य माननीय न्यायाधीशगण, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण, न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण ने सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज फहराने और राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की एकता, अखंडता तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया।
मुख्य उद्धरण एवं संदेश
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक उत्तरदायित्व भी है। न्यायपालिका का कर्तव्य है कि वह समाज में न्याय, समानता और कानून के शासन को सुदृढ़ बनाए।”
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, “हमारी आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान का परिणाम है, और अधिवक्ता समाज के प्रहरी के रूप में इस स्वतंत्रता की रक्षा में सदैव अग्रणी रहेंगे।”
सीजेएम महोदय ने कहा, “संविधान में निहित मूल्यों को व्यवहार में लाने का संकल्प ही सच्ची देशभक्ति है।”
विशेष झलकियाँ
स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी और उनके योगदान पर प्रेरक भाषण
न्यायालय व बार परिसर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े झंडे, बैनर व सजावटी पट्टिकाओं का प्रदर्शन
देशभक्ति गीतों और कविताओं का प्रस्तुतीकरण
कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों व लंच का वितरण और एकता व भाईचारे का संदेश
इस भव्य आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों में राष्ट्रभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और प्रबल किया। कार्यक्रम हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।