Breaking News

जौनपुर: जौनपुर में जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत जबकि 7 लोग घायल

जौनपुर: जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया।

बताया जाता है कि रोडवेज की एक बस जौनपुर से शाहगंज जा रही थी। इसी बीच रात 11 बजे के करीब खेतासराय के गुरैनी बाजार के पास एक ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। इस हादसे में दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने कहा कि रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हुई है। हादसे की वजह की जांच की जा रही है। वहीं एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस Wrong ways में चली गई जिसके चलते सामने से आ रहे ट्रक की उसकी टक्कर हो गई।  उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About Manish Shukla

Check Also

भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, क्या आपको पता है ये भारत का कौन सा स्वतंत्रता दिवस है? 78वां या 79वां

हर साल 15 अगस्त की तारीख को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। यही वो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *