Breaking News

ED: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी कर बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को नोटिस भेजा है। ईडी ने सुरेश रैना को बेटिंग केस मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दफ्तर बुलाया है। दरअसल 1xBet बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने सुरेश रैना को नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में होगी, जहां सुरेश रैना पहुंचेंगे। बता दें कि सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। गौरतलब है कि ईडी बेटिंग ऐप केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। ईडी की जांच के घेरे में सुरेश रैना के अलावा कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां हैं।

बता दें कि बीते दिनों सट्टा ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के मामले में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल का नाम शामिल थें। इससे पहले 17 मार्च को हैदराबाद की पश्चिमी जोन पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में आपराधिक मामले दर्ज किए थे। पुलिस ने पाया कि ये प्लैटफॉर्म सीधे तौर पर जुआ कानूनों और विनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

इलीगल बेटिंग ऐप का प्रमोशन, पुलिस का एक्शन

बता दें कि सट्टेबाजी के ऐप्स जुआ या सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं जो समाज को काफी नुकसान पहुंचाता है और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है। पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाजी के ये प्लैटफॉर्म्स खास तौर पर युवाओं और व्यस्कों को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर ये प्लैटफॉर्म्स बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीद देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं। किसी को भी अवैध रूप से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार नहीं करना चाहिए।

About Manish Shukla

Check Also

जौनपुर: जौनपुर में जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत जबकि 7 लोग घायल

जौनपुर: जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *