अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ बढ़ाने के मसले पर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है. असदुद्दीन औवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने इस मसले को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिखाओ 56 इंच का सीना, दिखाओ लाल आंखें, पता चलेगा ट्रंप को. अबकी बार ट्रंप सरकार, नमस्ते ट्रंप, हाउडी मोदी, ये सारी चीजें थी तो उसका रिटर्न गिफ्ट उसने दे दिया.
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ”ट्रंप ने पचास फीसदी टैरिफ लगा दिया और पीएम खामोश बैठे हैं. इससे कितना नुकसान भारतीयों को होगा, ये आपने कभी सोचा है क्या? यहां से जो समान वहां जाता था वो वहां महंगा बिकेगा. लोग कम खरीदेंगे. लोग कम खरीदेंगे तो उत्पादन कम होगा. उत्पादन कम होगा तो जो लोग यहां पर काम कर रहे हैं, उन्हें काम नहीं मिलेगा.”
अब भारत की फॉरेन पॉलिसी क्या है- वारिस पठान
उन्होंने सवाल किया, ”अब भारत की फॉरेन पॉलिसी क्या है? क्या फॉरेन पॉलिसी सही है? पीएम को आकर बताना चाहिए. देश के लोगों की आपको तो कोई फिक्र ही नहीं है. बस उद्योगपतियों की मदद करनी है.”
बीजेपी के वोट जिहाद के आरोपों पर क्या बोले पठान?
बीजेपी के वोट जिहाद के आरोपों पर वारिस पठान ने कहा, ”सबसे पहले तो इनको जिहाद का मतलब ही नहीं पता है. कभी लव जिहाद की बात करेंगे, कभी हाउसिंग जिहाद की बात करेंगे, कभी लैंड जिहाद की बात करेंगे तो कभी वोट जिहाद की बात करेंगे. जहां इनको दिखा मुसलमान हैं तो ये जिहाद के साथ उसको जोड़ देते हैं.”
बेरोजगारी, किसानों की खुदुकशी पर इनके पास जवाब नहीं- पठान
उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र के अंदर आज जो मुख्य मुद्दे हैं, सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछो कि तीन महीने में उनके राज्य में कितने किसानों ने आत्महत्या की. उसके बारे में इनके पास जवाब नहीं है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है उसके बारे में जवाब नहीं है. बस अपने कुछ नफरती चिंटुओं को छोड़ दिया है जो आए दिन मुसलमानों के खिलाफ अनाप शनाप बकवास करते रहते हैं और अपनी गंदी राजनीति चमकाते हैं.”
वारिस पठान ने आरोप लगाते हुए कहा, ”अनाप शनाप बोलने वाले को मिनिस्टर बना दिया जाता है और मंत्री बनने के बाद भी वो अनाप शनाप ही बोलते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में ही मारामारी हो रही है और आपको जिहाद दिख रहा है? उनके मंत्री ने ही सदन में कहा था कि ‘लव जिहाद’ जैसा कोई टर्म ही नहीं है.”
‘राहुल गांधी के आरोपों पर EC को स्पष्टीकरण देना चाहिए’
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ”राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए. देश जानना चाहता है कि सच क्या है. सच जनता के सामने आना चाहिए.”