स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पीटीआई भाषा को जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तो लाल किले पर कई सुरक्षा घेरे होंगे. जवानों की तैनाती के अलावा, सीसीटीवी कैमरा, ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ और चेहरे की पहचान तकनीक के जरिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर
वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि जमीनी स्तर पर, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रात्रि गश्त और पैदल गश्त में वृद्धि तथा सादे कपड़ों में निगरानी दल तैनात किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘साइबर यूनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, ताकि शांति भंग करने वाले किसी भी संभावित ऑनलाइन खतरे या भ्रामक सूचना अभियानों का पता लगाकर उन्हें बेअसर किया जा सके.’’
स्वंत्रता दिवस से एक हफ्ते पहले तैनात सुरक्षाकर्मी
पुलिस ने बताया कि अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सप्ताह भर चलने वाली इस तैयारी और समारोह के दिन ड्यूटी पर तैनात किया गया है.